मतदान- लोकतंत्र का वरदान
दानों की चलती श्रृंखला में एक ज़रूरी दान करें।
राम राज्य को लाने हेतु मिलकर सब मतदान करें॥
प्रजा.तांत्रिक देश हमारा हमको यह अधिकार मिला।
भारत माँ की रक्षा हेतु चंद मिनट का कार्य मिला।
मत से वंचित रह न जाए कोई भी यह ध्यान करें॥
राम राज्य....
सूझ बूझ व स्वविवेक से सुंदर देश बनाना है।
महंगाई बेरोज़गार व भ्रष्टाचार मिटाना है।
जाकर उत्तम बटन दबाकरए भारत का सम्मान करें॥
राम राज्य.......
स्वार्थ लोभ लालच की रोटी करें तिलाञ्जलि मुहरें कोटि।
चाहे दे कोई बंगले कोठी चाहे दे कोई दौलत मोटी।
इज़्ज़त से जो भूख मिटाये वह नेता निर्माण करें॥
राम राज्य......
देश हमें देता है सब कुछए हम भी तो कुछ देना सीखें।
पाँच वर्ष में एक बार तोए अपना देश बचाना सीखें।
स्वयं परिजनों और पड़ोसीए मित्रों संग प्रस्थान करें॥
राम राज्य......
आओ कृत संकल्पित होकरए भारत माँ के आँसू पोंछें।
जिस गोदी में बड़े हुए हमए उसका हित करने की सोचें।
चुनकर अपना उत्तम नेताए भारत का कल्याण करें॥
म राज्य.....