राह मत देखों कि चलता साथ कौन
आस मत रक्खों कि देता साथ कौन
जिन्दगी का कॉरवा है चल रहा
तुम भी चलों।
हॅसों मत गिर गया कोई कही
जलों मत यदि कोई शिखर पर
जा चढा
चढ़ सकों तो साथियों तुम
भी चढ़ों।
एक छोटा सा दिया तिल - तिल जलें
एक छोटा सा तना जो परहित फलें
जल सकें तो साथियों तुम भी जलो
तुम भी फलों।