सेकुलरवादी नेता
हमें चाहिए ऐसा नेता
जो लगता सेकुलरवादी हो।
चाहे पहने चिकन का कुर्ता
अथवा पहने खॉदी हो।
हमे चाहिए......................
जुल्म किये हो चाहे जितने
कितना ही भ्रष्टाचारी हो ।
देश द्रोह का दोषी हो
या कितना ही अवसरवादी हो।
हमे चाहिए......................
हर दंगे में बढ़- चढ़ कर शिरकत
पर बाते सेकुलरवादी हो।
वादे पर वादे करने का
चाहे जितना आदी हो।
हमे चाहिए......................
चाहे बहनों की इज्जत लूटे
अथवा करे देह व्यापार ।
पर पैसा हो पास में उसके
तभी तो होगा जनाधार ।।
हमें चाहिए ..................
यदि गुंण्डा हों इसी नगर का
बोनस प्वांइट मिल जायेगें।
करता हो यदि अगर दलाली
तो गुण सारे मिल जायेंगें।
जितेंन्द्र कुमार शर्मा