shabd-logo

मेरा समाज

19 मई 2022

22 बार देखा गया 22

article-image
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

है फैली चहुँ ओर समाज मे ,
रूढ़िवादी परम्पराएं ।
कुप्रथाएं खुद के होने का ,
पल पल ही एहसास कराए ।
इन सबसे ऊपर उठने को ,
जागरूक हम समाज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने,
 वंश जाती पर नाज करे ।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

स्वारथमयी घनघोर निशा में,
खुद का प्रकाश हम आप बने ।
साम्यवाद प्रगति के पथ पर, 
एक दूजे का विश्वाश बने ।
अपनो बीच सद्भाव जगाने ,
मिलकर हम आगाज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने,
वंश जाती पर नाज करे ।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

कुचली जा रही नवीन सोच  ,
सब कुरीतियों के पांव तले ।
लगा हुआ बाजार है जहं तहं,
अंधविश्वास के छांव  तले ।
ऐसे छद्म कुटिल सियार को,
भगाने हेतु आवाज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाती पर नाज करे ।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

बिखर रही है टूट के अपने,
बंधी हुई थी जो  आशाएं ।
अनुभव और जज्बात लिए दिल,
पीढ़ियों की हर  मर्यादाएं ।
द्वेष जलन सब दुर्भावनाएं ,
दूर करने हित काज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाती पर नाज करे ।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

नशे और कमजोर मनोबल,
दीमक बनकर चांट रही है।
गलतफहमी की दीवारें ,
अपनो को ही बांट रही है ।
सही दिशा मिले कुंठित मन को,
भरकर उमंग परवाज भरे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाति पर नाज करे ।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

आडम्बर और पाखण्डवाद सब,
खोखली करती है मेहराबें ।
टूट के चकनाचूर हो जाते ,
आईने सा सच निर्मल  ख़्वाबे।
सोये हुए हतभाग्य जनो को ,
जागृत करने  आवाज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाति पर नाज करे ।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

सागर में उठती हुई लहरो 
 को अंजाम पता नही होता 
पंकज प्रेम पराग में डूबे ,
मधुकर को ये खता नही होता।
ऐसे हम अपनो में खो जाए 
कुछ तो ऐसा रिवाज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाति पर नाज करे ।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

पुरखो की अनमोल धरोहर ,
खो न जाय यह जतन करे हम ।
निज समाज के उत्थानों हित ,
कर्म कठिन शुभ यतन करे हम ।
तम उलूक अज्ञान मिटाकर ,
बन के आदित्य हम राज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाती पर नाज करे ।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

मोड़ दे नदियों की धाराएं ,
बहा रही जो अपनी पहचानें।
तारागण से हमे क्या लेना ,
चन्दा सूरज  हमे खूब जाने ।
खुले व्योम पृथ्वी सागर पर ,
स्थापित  साम्राज्य हम आज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने,
 वंश जाति पर नाज करे ।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

ऊँचा मस्तक हो समाज का ,
वह पुरुषार्थ अब करना होगा ।
उज्ज्वल और संगठित पाकमय ,
निर्माण समाज का करना होगा ।
दिव्य दिवाकर सा  तेजोमय ,
युवाओ में ओज हम आज भरे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाति पर नाज करे ।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

अप्प दीपो भव की यह भावना ,
को समाज मे भरना होगा।
सुषुप्त हृदय में अलख जगाने ,
युवाओ को क्रांति अब करना होगा ।
बुद्ध के पावन पदचिन्हों  पर ,
मिलकर चलने का रियाज करे ।
हम सब कुल के गौरव अपने ,
वंश जाति पर नाज करे ।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
जारी है .....


 



रामावतार चन्द्राकर की अन्य किताबें

29
रचनाएँ
मेरी आराधना
0.0
इस पुस्तक में मैंने जीवन के यथार्थ पहलुओं को एवं मानव मानस के भावो को कविता के माध्यम से आप सभी सुधिजनो के मध्य लाने का प्रयास किया है ।यह मेरा प्रथम काव्य संग्रह है जिसमे मैन अपने जीवन के अनुभवों को शब्दों के रूप में पिरोया है ,दिल से पढियेगा तो अवश्य ही आप मेरे अंतश की गहराइयों तक पहुँचने में सफल होंगे ।।इस पुस्तक में मैंने जीवन के यथार्थ को जनमानस के मध्य प्रसारित करने का प्रयास किया है ,मैंने अपनी जीवन में जो कुछ भी देखा, सुना,पढ़ा, समझा, अनुभव किया और जिया भी, उन्ही सभी भावनाओं को कविता के रूप में सँजोकर पाठकों के बीच लाने की कोशिश की है , मेरी भाषा सरल एवं सहज है अधिक व्याकरण का ज्ञान नही है । “कवित्त विवेक एक नही मोरे सत्य कहउँ लिखी कागज कोरे “-गोस्वामी तुलसीदास पाठक वर्ग से निवेदन है कि वह मेरी कविता को पढ़ते समय शब्दों की गलतियों को ध्यान न देकर भावों को समझने की कृपा करेंगे । धन्यवाद :::::::::::::::::::::::::::::::::::: कृपया अवश्य पढ़ें- मेरी आराधना जय श्री राम
1

जन्मभूमि

19 मई 2022
0
0
0

रचनाकार - रामावतार चन्द्राकर🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄ऐ जन्म भूमि तेरे चरणों पर, नित सादर श

2

बारी सबकी आएगी

16 मई 2022
0
0
0

रचनाकार - कुर्मी रामावतार चन्द्राकर====================होना मत हैरान सखे ,जो बांटा है मिल जाएं तो,खाएं थे जिस पेड़ से आम ,वो पत्थर गर बरसाए तो।गुजरी हुई वो समय की कतरन,अवसि लौट के आएगी,देर

3

क्या कहूँ

15 मई 2022
0
0
0

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::पाने को मंजिल की खुशबू ,कितने फूलों को मसल दिया,कुमुदनी इंदु को अर्पित की ,सूरज को नव कमल दिया।आह्लाद हुआ मन जिसको पाकर, जाने किसने रहमत की,कर्मों

4

वृक्ष

16 मई 2022
0
0
0

1-🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳अवनी के आभूषण बनकर , सुंदरता मैनें ही बढ़ाया ।मेरे ही फल -फूल- पत्र से ,

5

नई आस

15 मई 2022
0
1
1

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::कल्पना साकार होता दिख रहा है,आसमाँ फिर साफ होता दिख रहा है।।छाई थी कुछ काल से जो कालिमा,आज फिर से धुंध छटता दिख रहा है ।कल्पना साकार....::::

6

स्वतंत्रता -1

15 मई 2022
0
0
0

विषय - स्वतन्त्रतादिनांक - 17 अगस्त 2021रचनाकार - श्री रामावतार चंद्राकर🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮चीर तमय के गहन हिय को, दिव्य दिवाकर चमका है ।कुंठित मन की अभिलाषाएं,&nbsp

7

स्वतंत्रता -2

15 मई 2022
0
0
0

🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮 स्वतन्त्रता का दीपक है वो जला गया,महाकाल बनके दुश्मन को है दला गया।तमारी बनके उसने तम को खूब हरा है,करके फ़िजा को रोशन है वो चला गया ।।🇨🇮🇨🇮🇨🇮

8

स्वतंत्रता - 3

16 मई 2022
0
0
0

🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮स्वतन्त्रता अच्छी नही , होती जो संस्कार हीन।कभी कभी बेगैरत भी, कर जाती घर को मलि

9

आश्चर्य कैसा!

16 मई 2022
0
0
0

🎏🎏🎏🎏🎏🎏नही अवतार जीवन का ,समझ में भेद है आता ।कभी दौर ए मोहब्बत में ,कहीं रंजिश है रह जाता ।बताकर के कभी ख़ंजर ,हृदय को भेद जाए तो ।नही हैरत जमाने में ,कहीं कुछ भी हो जाये तो ।।🎏🎏🎏�

10

वेदना

15 मई 2022
0
0
1

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::जिरह दिल की कोई समझे नही ,हम जी रहे कैसे।कहे तो हाल ए मन किससे कहे ,हम जी रहे कैसे।।::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::टूटा तिलिस्म

11

अधिकार

16 मई 2022
0
0
0

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::"अधिकार" समान मिले सबको ,भारत का गौरव और हो ऊँचा ।जब मानव को मानव पहचाने ,तब पुष्ट हो मानव धर्म समूचा ।समता का भाव सुदृढ़ बने ,और मतभेदो

12

भेदी

16 मई 2022
2
1
1

:- रामावतार चन्द्राकर ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷दीपक को क्या पता अंधेरा कहाँ है, उजाले में भी जलाओ जलता रहता है !गैरो को क्या पता नब्ज नाजुक है कहाँ, वो तो अपने है जो इशारे किय

13

जीवन का अधिकार

16 मई 2022
0
0
0

तेरी तरह सब जीना चाहेसबको जीवन का अधिकार!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!क्यों मनमौजी बना है फिरतामूक जीवन क्यों छेड़ते हो तुमजो तेरे घट माँझ बिराजतसबके भीतर देखो ना

14

समय

16 मई 2022
1
0
1

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::समय बहुत अनमोल रे मनवा,हर घड़ी का सम्मान करें हम ,समय की धार में बह बह जाए,नही इनका तिरस्कार करे हम।कितने भी विपरीत हो घड़ियां,नही तनिक दुखों का भान रहे,हर एक

15

यादें (पहला प्यार)

17 मई 2022
0
0
0

====================कितने बरष है बीत गए पर ,अब भी आंखों में मुस्काये,जब कोई छेड़े तार दिल की,दिल मे हलचल सी उठ जाए,रह रह कर वो चेहरा मेरे, ख्वाबो में है आ ही जाता ,सच ही कहा है कहने वा

16

चलता ही जाऊंगा

18 मई 2022
0
0
0

:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:- सौगन्ध मुझे करनी

17

भेदी

18 मई 2022
1
0
0

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷दीपक को क्या पता अंधेरा कहाँ है, उजाले में भी जलाओ जलता रहता है !गैरो को क्या पता नब्ज नाजुक है कहाँ, वो तो अपने है जो इशारे किया करते है !!÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷छि

18

पथिक

18 मई 2022
0
0
0

कविता का नाम - पथिकरचनाकार -रामावतार चन्द्राकरऐ राह ए मुसाफिर जीवन के ,पग पग देख के चलना,शूल है बिखरे हुए हर पथ पर,तुम मत कभी मचलना । &nbs

19

ऐ दोस्त

18 मई 2022
0
0
0

===============================थाम लेती है किनारे अपनी बाहों में ,रूठकर आती हुई लहरों के वेग को ।समा लेती है अपने अंदर समंदर जैसे ,दौड़कर आती सरिताओं के आवेग को।फिसलता हुआ पगडंडियों पर चल रहा था

20

भूलें

19 मई 2022
0
0
0

-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:बड़ी भूल हुई इस जीवन में,शुभ कर्म अलंकृत कर न सके।बन मानव तो हम यार गए ,यश भूषण अंग पर धर न सके ।बेअदब हो गए दुनिया में,नैतिकता का अवरोध रहा ।हम भूल गए निज ध

21

आचरण

19 मई 2022
0
0
0

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::झलकता शब्द से भी है ,हमारा आचरण हरदम ,बयां आंखे भी करती है ,कभी छुपकर कभी हो नम ।हमारा मौन रहना भी, बहुत कुछ बोल जाता है ,क

22

अपनी -अपनी अवकाते

19 मई 2022
0
0
0

शीर्षक - अपनी अपनी अवकातें =======================मौन ही रहकर करता हूं मैं,अर्थपूर्ण गम्भीर इशारे ,मेरे मन की लब्ज़ है ये जिसे,टिमटिमा के कहते हैं तारे ।चिर गगन के खुले पटल पर , ल

23

शब्दों की मर्यादा

19 मई 2022
1
0
0

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●दिल मे उतरकर अपनो सा, अहसास करा जाती है ।और कभी दिल को ही भेद , विक्षुप्त

24

शोषक और शोषित वर्ग

19 मई 2022
0
0
0

शोषक और शोषित वर्ग::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::टूटी हुई कलम से तुमने ,गैरो का इतिहास लिखा ,

25

शेर -ए -जिंदगी ( जीवन का दर्द )

19 मई 2022
0
0
0

===============================दिल के हकीम दिल के दर्द को बढ़ा गया,राह ए वफ़ा में झूठी अदाएं गढ़ा गया ,कहकर मुझे हमदर्द छलावा किया मुझसे,फिर अपनी दगाओ के भेंट वो चढ़ा गया ।==========================

26

पाखण्डता

19 मई 2022
0
0
0

=========================है सिलसिला ये कैसा, राह- ए- मजार में ,खबर नही किसी को, पर चल रहे हैं सब।मन मे लिए उमंगे न , जाने किस बात की,पाने को सुख कौन सा , मचल रहे हैं सब ।==================

27

अहंकार

19 मई 2022
0
0
0

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: अहंकार:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

28

मेरा समाज

19 मई 2022
0
0
0

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::है फैली चहुँ ओर समाज मे ,रूढ़िवादी परम्पराएं ।कुप्रथाएं खुद के होने का ,पल पल ही एहसास कराए ।इन सबसे ऊपर उठने को ,जागरूक हम समाज करे ।हम सब कुल के गौरव अपने,&n

29

मिल जाएगा

19 मई 2022
0
0
0

मिल जाएगा ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विस्मृत मन में ख्वाब सुनहरे ,यूं ही उलझ उलझ जाए रे,टूटी हुई सी तारे मन की, फिर से राग सुना जाए रे।तिल तिल मरती हुई सांसो म

---

किताब पढ़िए