जिन्दगी को आसान नहीं,
बस खुद को,
मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नही आता..
बस समय को ,
सही बनाना पड़ता है !!
क्रोध आने पर चीखने के
लिये ताकत नहींं लगती,
क्रोध आने पर शांत बैठने
के लिये ताकत लगती है !
"ताकत" भी कितनी नशीली चीज है,
कम हो तो "मजबूर" बना देती है,
और
ज्यादा हो तो "मगरूर" बना देती है...!
सुखी जीवन जीने का सिर्फ एक ही रास्ता है
अभाव की तरफ दृष्टि ना डालना
आज प्राप्त है उसका आनंद लेते रहना
दुःख का कारण हमारी आवश्कताएं नहीं
हमारी इच्छाएं हैं
आवश्यकताएं तो कभी पूर्ण भी हो सकती हैं
मगर इच्छाएं कभी नहीं
एक इच्छा पूरी होते ही दूसरी खड़ी होती है
दुःख का मूल हमारी आशा ही हैं
हमारी अपेक्षाएं ही हमे रुलाती हैं
अरमान सिर्फ उतने ही अच्छे हैं
स्वाभिमान गिरवी रखने की ज़रूरत ना पड़े
जो करना है
आज ही कर लो
कल तो खुद भी
कल के इंतज़ार में है।