राम के नाम की महिमा का गुणगान जितना ही किया जाए उतना ही कम
11 जनवरी 2022
21 बार देखा गया 21
राम के नाम की महिमा का गुणगान जितना ही किया जाए उतना ही कम है। राम के नाम में वह शक्ति है जिस का बखान करना बहुत ही मुश्किल है। शायद शब्दकोश में शब्द भी कम रह जाएंगे।
राम का नाम तो भगवान शिव को भी बहुत प्रिय है।अगर कोई व्यक्ति भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहता है तो उन्हें राम नाम का जाप सुनाएं ।भगवान शिव उनसे बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।राम के नाम की शक्ति का वही व्यक्ति अनुभव कर सकता है जो राम के नाम का जाप करता है।
संकट मोचन भगवान हनुमान जी से बढ़कर राम के नाम का बखान और कौन कर सकता है।हनुमान जी ने तो अपने दिल के अंदर से यह दिखा दिया था कि भगवान राम मेरे दिल में बसते हैं ,मेरे कण कण में बसते हैं ,मेरे रोम रोम में बसते हैं। भगवान राम के नाम के जपने से हम इस भवसागर रुपी नैया से पार हो सकते हैं ।
भगवान राम का नाम हमारे सभी संकट हर लेता है ।अगर हम भी भगवान राम के नाम की महिमा जानना चाहते हैं तो नित्य हमे उनके नाम का जप करना चाहिय । भगवान राम हमारे सभी संकट हर लेंगे।
अंगद को ले लीजिए राम नाम की शक्ति के करें ही उनका पैर कोई हिला ना सका।