*"जिंदगी" में सबकुछ चाहने से* *कोई चीज़ अपनी नही होती.*
*हर मुस्कुराहट कभी खुशी नही होती,*
*अरमान तो बहोत होते है, सबके दिल मे. मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सबकी सही नही होती. जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर "हँसी"और जीवन में "ख़ुशी" लाने की क्षमता रखता है, "ईश्वर" उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से ख़ुशी कम नहीं होने देता, जब आप धन कमाते हैं, तो चीजें घर में आती है, लेकिन जब आप दुआएं कमाते हैं तो, धन के साथ खुशी "सेहत"और "प्यार" लेकर आती है,*
*हम प्रयास के लिए उत्तरदायी हैं, न कि परिणाम के लिए.?*
*कौन क्या कर रहा है,? कैसे कर रहा है,? क्यों कर रहा है,? इससे आप जितना दूर रहेंगे, उतना अच्छा है, क्युं की आप इससे उतने ही अपनी "मन्जिल" के करीब रहोगे....*