🙏 🚩डिजिटल भारत अनोखा राष्ट्र 🚩🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🙏✍️🙏🌹🌹🌹🌹
होता समय बड़ा बलवान ,
समय चक्र में होते किरदार ,
इससे वंचित कोई नहीं है ,
वर्तमान भूत भविष्य विचार ।
बैल गाड़ी टमटम और साईकिल ,
राजदूत यामाहा स्कूटी कार ,
सुमो ब्लोंरो दौड़ी और नैनों ,
सम्मुख आया दुरसंचार ।
वाष्प कोयला डीजल विद्युत ,
बुलेट रेल हुआ आविष्कार ,
टुजी थ्रीजी फोर फाइप जी ,
स्मार्टफोन घरों में चार ।
चन्द्र वृहस्पत मंगल प्लोंटो ,
देख चुका सारा संसार ,
अंकदर्शी उपकरण देखिए ,
अंकों में ही दर्शावन हार ।
तकनीक विकसित दिन दिन होता ,
सफल प्रयास उच्च स्तर पर ,
छत्तीस वर्ष का साकार सपना ,
स्वलम्ब भारत सर्वोच्च स्तर पर ।
सर्व उर्जा प्रधान संचालन ,
वाहन यान और रेल चलेगी ,
उच्च स्तर का घड़ी मोबाइल ,
रोग व्याधि और नहीं बढ़ेगी ।
तकनीक संकेत दें देगा ,
भोजन कौन सा लेंना है ,
कितने मात्रा में लेने चाहिए ,
उपकरण को बता देना है ।
आपरुप सभी गाड़ियां चलेगी ,
ट्रेफिक जाम नहीं रहेगा ,
स्मार्ट कार्ड सभी के हाथों ,
लेंना देना सब वही करेगा ।
घर बैठे व्यवस्था सम्पन्न ,
आनलाईन पढ़ाई लिखाई ,
कागज पेन नहीं दिखेगा ,
नहीं रहेगा कोई भी स्याही ।
वोट मिटिंग कोई सम्मेलन ,
होंगे सभी आनलाईन ,
अखबार होंगे अपडेट आपरुप ,
नहीं लगेंगे कहीं भी लाइन ।
स्वप्नों के दुनिया स्वराज हमारा ,
वर्ष दो हजार छपन्न न्यारा ,
डिजिटल भारत अनोखा राष्ट्र ,
जय हिन्द जय भारत प्यारा ।
आर्य मनोज , पश्चिम बंगाल १९.११.२०२२.