💥💥💥💥💥 शिक्षा 💥💥💥💥💥
🚩🚩🚩🚩🙏✍️🙏✍️🚩🚩🚩🚩
शिक्षा राष्ट्र की धरोहर हैं ,
सभ्यता की जननी है ,
बदौलत इसी के आज हमारी ,
पहुंच चन्द्र तक बनी है ।
इसके बिना पथ अंधियारा ,
दुर्लभ होंगी खुशहाली ,
होगा अंधियारा जगत फूलवारी ,
क्या सुलझाएं अंध वन माली ।
ना सपने ना उम्मीदें होंगी ,
मंजिल नज़र ना आएगी ,
क्या कर रहा है कोई ,
विडम्बना देख घबराएंगी ।
क्या सिख क्या परख ,
बुद्धि में नहीं आएगा ,
बुद्धि कि तों गेट बंद ,
कोई कैसे प्रश्न जन्माएगा ।
शिक्षा ही अस्तित्व हमारी ,
इसी से सोलहों श्रृंगार हैं ,
इसके बिना मानवता अधुरी ,
इसी से सब किरदार हैं ।
शिक्षा राष्ट्र का गौरव है ,
इतिहास उसका निशानी है ,
फाईपजी अब पहुंच गया ,
थ्रीजी अब विरानी है ।
शिक्षा सफलता कि कुंजी है ,
योग्यता उसकी पूंजी है ,
शिक्षित हो सारे बच्चे बच्चियां ,
यही मस्तिष्क में गूंजी है ।
आर्य मनोज, पश्चिम बंगाल १२.११.२०२२.