🌱🌱🌱🌱 ट्विटर 🌱🌱🌱🌱
🌷🌷🌷🌷🌷✍️🌷🌷🌷🌷🌷
मनोभावनाएं किस्से व्यक्त करु ?
और कौन करेगा अनुसरण ?
छोटी मुख बड़ी बात है ,
कोई बताए जाए किसकी सरण ।
कोई कहता- फेसबुक पे जाओ ,
कोई कहता - ह्वाट्सएप चलाओ ,
उपयुक्त लगा ना सुझाव उनके ,
कहां मैंने - सुझाव दुसरी लाओ ।
बाध्य होकर फेसबुक ह्वाट्सएप पे हुं,
पर.. संतुष्टि अभी भी नीखोज है ,
दीर्घ समयोंपरान्त एक सुचना मिली ,
ट्विटर हीं उपयुक्त एक ख़ोज है ।
स्वतंत्र भाव से मनोभावनाओं को ,
निःसंदेह सभी व्यक्त करते हैं ,
किसी स्तर का कोई भी सुचना ,
संक्षिप्त उपयुक्त पोस्ट करते हैं ।
सटीक संक्षिप्त उपयुक्त विचार ,
हर रोज व्यवस्थित होता है ,
सभी के मनोभावनाओं से ,
हर कोई अवगत होता है ।
आजाद मन के आजाद विचारे ,
आजादी से चहचहायेंगे ,
सभी के मन के चहचहाटो से ,
नया दौर के पथिक बन पायेंगे ।
किसके सुझाव से किस किस के,
उल्झने सुलझ जायेंगे ,
मन की बात ब्या करके ,
कुछ तो सुकून पायेंगे ।
आर्य मनोज , पश्चिम बंगाल १५.१२.२२.