👉👉👉 सोशल मीडिया 👈👈👈
🌹🌹🌹🌹🌹✍️🌹🌹🌹🌹🌹
विचित्र तेरी आधुनिक तकनीक ,
यथेष्ठ उपलब्धि पाया ,
जीत लिया मन सबकी ,
काम सभी को आया ।
हल्के चेष्टा कर जिसने ,
फेसबुक ह्वाट्सएप चलाईं ,
मंत्रमुग्ध हो जाना निश्चित ,
नशे के स्वरूप कहलाई ।
निश्चिंत भाव से जो कुछ भी हो ,
लिख पिक्चर पोस्ट करते हैं ,
क्षणिक समय में आदान प्रदान ,
लेस मात्र नहीं हम डरते हैं ।
निसंकोच निडर लिखते पढ़ते ,
हर पल के ख़बर अपडेट होते है ,
अपेक्षा की उपेक्षा हो रही है ,
व्यस्तता में ही हम सोते हैं ।
अपेक्षा भरा अखबार में ,
मीडिया ने उसे सुलझा दी ,
अपनी धुन में देश दुनिया को ,
उतावलेपन में बेहिचक उल्झा दी ।
स्वतंत्र मीडिया स्वतंत्र संचालक ,
आधार भी तो अपनी है ,
आकांक्षा नहीं अब औरों से ,
हर जगह अब और जपनी है ।
बुरे व्यवहार के कारण ही ,
मीडिया हों गई बदनाम ,
विभिन्न तरह के पोस्ट करते ,
सिर्फ लाइक कोमेन्ट के नाम ।
आर्य मनोज , पश्चिम बंगाल २९.११.२०२२.