जब दो बड़े सितारे फ्रेम में एक साथ नजर आते हैं तो कैमरामैन को खूबसूरत तस्वीर मिलती है, मीडिया को अच्छी खबर और वेल्ले लोगों को वेल्लापंती करने के लिए एक जबरदस्त टॉपिक। बात अगर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का की हो तो उनके आगे सारी खबरें और किस्से फीके पड़ जाते हैं।
ये दोनों क्यूट कपल बेबाक होकर मिलते हैं, मीडिया के सामने आते हैं, डेटिंग करते हैं और यहां तक कि शॉपिंग भी करते हैं।
न्यूयॉर्क में ग्रोसरी शॉपिंग कर रहे इंडिया के ये दो फेमस सितारे जब एक ही फ्रेम में नजर आए तो लोगों ने ट्विटर पर जमकर मजा लिया और कहा कि विराट कोहली आने वाले कल के लिए अभी से ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं।
इस कपल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि ये तस्वीर तो खामोश है लेकिन बातें करने वालों ने देखिए ट्विटर पर क्या क्या बकैती कर डाली है...
रवि शास्त्री बीच में कूद पड़े!
अनुष्का ने मांगा विराट से अपने प्यार का सुबूत और बीच में नाम आया रवि शास्त्री का।टिपिकल वाइफ
ये प्रश्न हर पति को सुनना पड़ता है। विराट अभी से आदत डाल रहे हैं।ये क्या कह दिया अनुष्का ने!
...तो विराट भी पूछ कर शॉपिंग करते हैं वो भी धोनी से।ये भी होता है क्या बॉलीवुड में!
रणवीर सिंह के बारे में एक बड़ा खुलासा..विराट ले रहे अभी से ट्रेनिंग
विराट कोहली के लिए आगे ये टिप्स काम आएंगे।साभार - http://www.firkee.in/lifestyle/virat-and-anuska-went-grocery-shopping-in-new-york-and-twitter-hangs-out?pageId=5