प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका समेत चार देशों की यात्रा के दौरान नीदरलैंड में एक साइकिल भेंट में मिली. ये दुनिया के प्रसिद्ध बाटावस ब्रांड की साइकिल है. करीब 879 पाउंड यानि 75 हजार रुपए कीमत वाली यह साइकिल बेहद खास है. हालांकि, यह एक सवाल है कि प्रधानमंत्री भारतीय सड़कों पर इसे चला पाएंगे या नहीं.
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट अक्सर ऐसी ही साइकिल पर अपने ऑफिस आते हैं. वैसे यूरोप के देशों में साइकिलें खासी लोकप्रिय हैं. नीदरलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां आबादी से ज्यादा साइकिलें हैं
सुपरहिट मॉडल साइकिल
प्रधानमंत्री को जो साइकिल भेंट में मिली है, वो विश्व प्रसिद्ध साइकिल निर्माता कंपनी बाटावस का सुपरहिट मॉडल डिंसडॉग है. हालांकि, एशिया में अभी ये साइकिलें नहीं बिकतीं हैं.
साइकिल की खासियतें
- डिंसडॉग के दस वेरिएंट बाटावस कंपनी बनाती है. यूरोपीय बाजार में इनकी कीमत 480 पौंड (करीब 40 हजार रुपए) से लेकर 880 पौंड (करीब 75 हजार रुपए) तक है. कंपनी इसके अलावा भी कई और मॉडल की साइकिलों का उत्पादन करती है.
- मोदी को जो साइकिल भेंट में मिली है, वो डिंसडॉग का कंफर्ट एन , 2017 डेम्स वेरिएंट मॉडल है.
- इसमें डायनमो एलईडी लाइट लगी है, जो काफी तेज लाइट देती है
- इसकी बैटरी आराम से निकालकर चार्ज की जा सकती है
- ये सात गीयर की साइकिल है
- इसका वजन 17 किलो है
- इसके रिम स्टेनलेस स्टील के हैं
- इसमें एंटी पंक्चर प्रोटेक्शन लेयर है यानि पंचर होने का कोई खतरा नहीं
- इसकी कलर कोटिंग करीब उसी तरह होती है, जिस तरह कारों के चेसिस को कलर कोटिंग के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसे पांच पानी आधारित कोटिंग पेंटशॉप से गुजारा जाता है.
- इसकी एयरफ्लो तकनीक इसे चलाना बहुत आरामदायक बना देती है.
- पूरी साइकिल की बॉडी दुनिया के सबसे बेहतरीन एल्यूमिनियम से तैयार की जाती है.
बाटावस साइकिलों के बारे में
- इसे दुनिया की बेहतरीन साइकिल के रूप में जाना जाता है.
- बाटावस का प्रोडक्शन प्लांट नीदरलैंड के हीरेनवीन में है, जहां 700 कर्मचारी हैं, जो सालभर में 2.5 लाख साइकिलों का निर्माण करते हैं.
- उत्पादन का 55 फीसदी निर्यात होता है.
- बाटावस की शुरुआत 1904 में एक छोटी घड़ी की दुकान के रूप में हुई थी बाद में इसमें कई अन्य वस्तुओं के साथ साइकिल बेचने का काम भी जुड़ गया. बाद में कंपनी ने खुद को सिर्फ साइकिल और मोपेड उत्पादन तक सीमित किया और ब्रांड के रूप में खास पहचान भी बनाई.
http://hindi.news18.com/news/nation/all-you-need-to-know-about-the-pms-new-cycle-of-75000-1030954.html