उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिले दो तिहाई से ज्यादा मिले जनादेश पर पाकिस्तान मे रहने वाली एक 11 वर्षीय स्कूली छात्रा ने पीएम मोदी को बधाई दी है. 5वीं की छात्रा अकीदत ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.
चिट्ठी में अकीदत ने चुनावों में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. इस चिट्ठी में बधाई देने के अलावा उसने भारत-पाक के बीच शांति की अपील की है. अकीदत ने लिखा, 'उन्हें अब भारत-पाक के बीच शांति का पुल बनकर भारतीयों और पाकिस्तानियों का दिल जीतने की तरफ ध्यान देना चाहिए.'
अकीदत ने जो चिट्ठी लिखी है उसमें उसने कहा है, 'एक बार उसके पिता ने उससे कहा था कि दुनिया में लोगों का दिल जीतना सबसे नेक काम है. इसी तरह पीएम मोदी ने भी यूपी चुनाव में लाखों लोगों का दिल जीत कर वैसा ही काम किया है. लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि अगर आप भारत-पाकिस्तान में दोस्ती और शांति के लिए काम करेंगे तो आप दोनों देशों में लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं. क्योंकि दोनों देशों में इसकी बेहद जरूरत है.'
दो पेजों के इसी चिट्ठी में अकीदत ने आगे लिखा है, 'दोनों देशों में अच्छे संबंधों के लिए शांति का पुल होना जरूरी है. इसके लिए हमें फैसला लेना होगा कि हम गोली की जगह किताबें खरीदेंगे, बंदूक की जगह गरीब लोगों के लिए दवाईयां खरीदेंगे.'
आपको बता दें कि 5वीं में पढ़ने वाली अदीकत लाहौर की रहने वाली हैं. इससे पहले वह शांति के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी चिट्ठी लिख चुकी हैं.