वो जवान जो खराब खाने की शिकायत फेसबुक पर कर गया था गायब है. ये उसकी फैमिली का कहना है. तेज बहादुर की खोज में परिवार दिल्ली हाई कोर्ट जा पहुंचा है. तेज बहादुर की बीवी का कहना है कि वो गायब हैं. कोर्ट से घरवालों ने मदद मांगी है, इसके लिए हाईकोर्ट में यचिका लगाई गयी है और कोर्ट से तेज बहादुर को समाने लाने बात कही गई है. हाईकोर्ट इस मामले में शुक्रवार यानी आज सुनवाई करेगी.
बीएसएफ के इस जवान का वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था, तभी से उनकी फैमिली ने कई आरोप लगाए थे. ये भी कहा था कि उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है. तेज बहादुर ने खुद भी अपने वीडियो में जान का खतरा बताया था. कोर्ट में जो यचिका दायर की गई है, उसमें परिवारवालों का दावा किया है कि कई दिनों से उनकी तेज बहादुर से कोई बात या संपर्क नहीं हो पाया है. दिल्ली हाईकोर्ट उनकी मदद करे और तेज बहादुर को सामने लाए.
फैमिली ने ये भी दावा किया कि तेज बहादुर कहां हैं, उन्हें ये भी नहीं पता. कहा जा रहा है कि उनकी फैमिली खुद अपने स्तर पर भी उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश में है, जो नहीं हो पा रहा. उनके मोबाइल पर कॉल कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा. सात फरवरी को आख़िरी बार उनसे बात हुई थी. तब से कोई पता नहीं है. फैमिली का ये भी कहना है कि बीएसएफ को दो पत्र भी लिखे गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उनके ऑफिस के नंबर पर भी किसी ने हमें नहीं बताया कि वो कहां हैं .आज जब हाईकोर्ट में पेशी होगी तो शायद कुछ क्लियर हो पाए और बीएसएफ का टेक भी मिल सके.
तेज बहादुर का फेसबुक पर आख़िरी अपडेट भी 2 फरवरी का है. जाहिर है 7 फरवरी के आसपास उनका कोई अपडेट भी नहीं आया है.
उनका वीडियो आने के बाद जवानों के वीडियोज की लाइन लग गयी थी. पीएमओ ने भी उस मामले में गृहमंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी. तेज बहादुर ने कहा था कि उनकी सीनियर अधिकारी घपला कर रहे हैं, जिससे जवानों को ढंग का खाना तक नहीं मिल पाता.