यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पहली बार लोकसभा भिजवाने में बॉलीवुड के सुपर स्टार माने जाने वाले विनोद खन्ना ने अपना अहम् रोल अदा किया था. दरअसल सांसद का चुनाव लड़ रहे आदित्यनाथ के लिए विनोद खन्ना ने रैलियां आयोजित कर जनता से योगी को जितने के लिए गोरखपुर की जनता से वोट मांगे थे. इसीलिए उनके निधन की खबर आते ही सीएम योगी अपने आपको काबू नहीं कर सके. बीते हुए दिनों की याद जब उन्हें सताने लगी तो उन्होंने गुरुवार को अपने कुछ खास लोगों से उनकी मौत पर अफ़सोस जाहिर किया.
सीएम योगी ने क्या कहा है अपने ट्वीट में ?
यही नहीं सीएम योगी ने बॉलीवुड स्टार और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए दो ट्वीट किये. इसमें से पहले ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं श्री विनोद खन्ना जी के परिवार के साथ हैं। इसी तरह अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अभिनेता और भाजपा सांसद श्री विनोद खन्ना के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.
विनोद खन्ना की बीमारी के दौरान योगी की फोटो हुई थी वायरल
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के लिए फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ने प्रचार किया था. विनोद खन्ना की लोकप्रियता काफी थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए भी विनोद खन्ना प्रचार कर चुकें हैं. साल 1998 में योगी आदित्यनाथ और विनोद खन्ना एक साथ चुनावी मंच पर नजर आए थे. विनोद खन्ना की बीमारी के दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी ये फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी.
साभार
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/specialstories/vinod-khanna-role-in-sending-the-yogi-to-loksabha-first-time-24008#.WQIEAdbU498.facebook