सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की गई है जो तेजी वायरल हो रही है। वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक महिला को बुरी तरह से पीट रहे है, उसके कपड़े फाड़ रहे है और लात-घूंसों से पीटते-पीटते उसे लहूलुहान कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोगों ने गिरोह ने मिलकर उस महिला को पीटते-पीटते मार डाला।
दरअसल महिला ट्रांसजेंडर है। उसी बात ये नाराज लोगों ने उसकी हत्या कर दी। वो अपने हत्यारों से दया की भीख मांगती रही, लेकिन उन लोगों पर तो मानों भूत सवार हो। किसी को उसपर दया नहीं आई और उन लोगों ने 42 साल की ट्रांसजेंडर महिला की हत्या कर डाली। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 42 साल की डेंड्रा डोस सेंट्रोस एक ईस्ट ब्राजील के फोर्टलेजा में रहती थी। उसके ट्रांसजेंडर होने से कुछ लोगों को तकलीफ थी। इस बात से नाराज 6 लोगों ने उसे सबक सिखाने की सोची और उसे मारते हुए घर से बाहर निकाल लाए। उन लोगों ने उसके कपड़े फाड़ डाले और फिर पीटने लगे।
युवकों के इस गिरोह ने उसे कचड़ा उठाने वाली कोटरी में डालकर शहर से दूर ले गए और वहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।