सिक्किम सीमा पर लगातार बढ़ते दबाव और दोनों देशों की सेनाओं की तैनाती के बीच चीन ने भारत की समुद्री सीमा में अपनी पनडुब्बी तैनात कर दी है. इस बीच लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि अगर आज भारत और चीन के बीच वाकई जंग शुरू हो जाती है तो कौन ज्यादा पावरफुल साबित होगा. किसके पास जंगी जहाजों की ताकत ज्यादा है तो किसने पास आर्मी ज्यादा ताकतवर है.
तो आइए नजर डालते हैं भारत और चीन के पास मौजूदा हालात में उपलब्ध सैन्य ताकत क्या है. भारत को चीन की किस ताकत का जवाब तैयार करना चाहिए और चीन को भारत की किस सैन्य ताकत से चुप रहना चाहिए.
जहां चीन लगातार अपनी सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है तो भारत भी इसमें कहीं से भी पीछे नहीं है. तो आखिर किस तरह विश्व की ये दो सेनाएं आपस में बराबरी करती हैं आइये देखते हैं-
साभार - http://hindi.news18.com/news/nation/comparison-of-indian-and-chinese-military-1034941.html