यहाँ दो प्यार करने वालों की जिंदगी जीने की हसरतें इतनी कमजोर हो गई कि सोमवार रात अपने-अपने घरों से बिना बताये भाग निकले और कर लिया ये काम।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र इलाके के कलोठ कलां गांव के एक प्रेमी जोड़े ने सल्फास (जहर) की गोलियां खाकर सुसाइड कर ली। दोनों सोमवार को अचानक गांव से लापता हो गए जिसके बाद नाबालिग 15 वर्षीया सुदेश कुमारी के पिता ने मंगलवार को सूरजगढ़ थाने में गांव के युवक विजय मेघवाल के खिलाफ नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था
आपको बता दें, लड़का और लड़की दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी है और दो दिन पहले ही घर से लापता हुए थे। सुसाइड करने से पहले दोनों ने सामूहिक रूप से सुसाइड नोट लिखा जिसमे परिजनों से माफ़ी मांगे जाने समेत कई बातों का उल् लेख किया गया है। इन दोनों ने मंगलवार रात को चिड़ावा पंचायत समीति के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह जब लोगों ने इन्हें अचेत पड़ा देखा तो कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित सीएचसी में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर हालत होने पर युवक को पहले तो झुंझुनूं और इसके बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह चिड़ावा एवं सूरजगढ़ पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया। आपको बता दें, छात्रा 11वीं में पढ़ती थी जबकि युवक ट्रक चालक था। दो दिन पहले छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली। स्कूल के बाहर युवक से मिली और उसके साथ चली गई।
लड़की जब स्कूल से घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की और सूरजगढ़ पुलिस थाने में युवक के खिलाफ नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार, प्रेमी युगल के पास मिले बैग से एक डायरी मिली है जिसमे दोनों ने मौत का जिम्मेदार खुद को बताते हुए परिवार से माफ़ी मांगी है। बताया जा रहा है दोनों करीब तीन साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।
साभार - http://newstoindia.com/national/jhunjhunu-in-surajgarh-the-beloved-girlfriend-ate-poison/