एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर चावल व्यापार ी बनकर बैरियर पहुंचे तो दो पुलिसकर्मियों ने उनसे भी 500 रुपए रिश्वत ले ली .
रायपुर : जशपुर जिले में नव नियुक्त एसपी को जब बैरियर पर अवैध वसूली का पता चला तो वह हकीकत जानने के लिए ड्राइवर के भेष में वहां पहुंचे. तब बैरियर पर तैनात पुलिसवालों ने उनसे ही 500 रुपए की रिश्वत मांग ली.
चावल की तस्करी करने वालों से वसूली
जशपुर जिले के ओडिसा बार्डर स्थित लवाकेरा बैरियर पर चावल की तस्करी करने वालों से पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं. हकीकत जानने के लिए एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर चावल व्यापारी बनकर बैरियर पहुंचे तो दो पुलिसकर्मियों ने उनसे भी 500 रुपए रिश्वत ले ली . अवैध वसूली के आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
ड्राइवर को बैरियर में निरीक्षण करने भेजा
लवाकेरा बैरियर पहुंचने से पहले ठाकुर ने अपने वाहन को काफी दूर पर खड़ा कर दिया था और अपने ड्राइवर को बैरियर में निरीक्षण करने भेजा. उसी ने अवैध चावल ले जाने के संबंध में लेनदेन व भुगतान की चर्चा की थी.
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/othertopstories/police-sought-bribes-from-their-own-sp--21611