कहते है की किसी भी काम की अगर लग्न लग जाती है तो वो काम होकर रहता है चाहे वो काम लोगो को असम्भव लगता हो पर एक बार कोई ठान ले की ये करना है तो पूरी मेहनत के साथ करे तो हमेशा सफलता मिलती है कहते है ना ‘मेहनत का फल मीठा होता है’ ये बात कर दिखाई है कुशीनगर जिले के एक किसान के बेटें ने जिसने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो बहुत काम आ सकती है |
क्या है डिवाइस में – छात्र संदीप पासवान का कहना है की उसने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसके जरीय कोई भी उपकरण हजारों मिल दूर होने पर भी उसे कंट्रोल किया जा सकता है | इस डिवाइस से मोबाइल के द्वारा अन्य हथियार , रिवोल्वर , बंदूक या कैसे भी हतियार कंट्रोल में किया जा सकते है |
अगर ऐसा होता है तो सेना को मिलेगा एक अनोखा हथियार – अगर संदीप के कहे अनुसार यह डिवाइस ऐसा काम करती है तो सबसे बड़ा फायेदा सेना को होगा , क्योकि ऐसे हथियारों की जरूरत सेना को सबसे ज्यादा है | और यह डिवाइस सफल रही तो जल्द ही सेना को इस डिवाइस से अवगत करवाया जाएगा |
कैसे बना यह डिवाइस – संदीप के पापा का कहना है की संदीप को बचपन से ही तारो को जोड़ना आदि में रूचि थी और 12वीं गणित में पास करने के बाद इन्होने आर्ट्स चुनी पर इनकी रूचि नही बदली यह एक ही काम करता | संदीप कहते है की मेरे पापा ने कभी भी मुझे डाटा नहीं उन्होंने मेरा साथ दिया मेरा होंसला बढाया और जब भी कोई गलती होती तो मुझे समझाते और में ऐसे ही काम करता रहता |
जब शहीद हुआ सेना का जवान तब बना ये डिवाइस – संदीप कहते है की एक बार मेने न्यूज़ में पढ़ा की एक और जवान शहीद हो गया है तो मेरे दिमाग में खलबली मच गई में सोचने लगा की कोई ऐसी डिवाइस जो एक सुरक्षित जगह से कंट्रोल हो .. जिसमे हमारे जवान शहीद ना हो ऐसा कुछ बनाते है और मेने तरंगो को विधुत में बदलने की कोशिश की और करीब दो महीने मेहनत करने के बाद में इस डिवाइस को बनाने में सफल रहा हूँ
पैसो की कमी खल रही है – संदीप कहते है की में इस डिवाइस में और भी बदलाव लाना चाहता हूँ पर मेरे पास इतने पैसे नहीं है की में इसके अनेक पार्ट्स भी ला पाऊं और मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं है की लोग मेरा साथ भी देंगे पर मुझे खुद परविश्वास है की एक दिन में मेरी डिवाइस को एक सफल डिवाइस बनाकर रहूँगा |
साभार -http://www.rajivdixitmp3.com/indian-farmer-son-make-new-device-for-indian-army/