हिटमैन रोहितशर्मा ने आज तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया जो बहुत समय से कायम था और ये था किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के मारने का इस सूची में अभी तक माही का रूतबा कायम है उन्होंने सबसे ज्यादा 218 छक्के मारे हैं और वो पहले पायदान पर हैं इसके बाद नंबर आता है अपने हिटमैन का और क्रिकेट के भगवन तीसरे पायदान पर हैं इस मामले में उन्ही 195 छक्कों का रिकॉर्ड आज ध्वस्त हो गया है हिटमैन 198 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ हो गये हैं