राजनैतिक परिद्रश्य में खासकर तब जब कांग्रेस का शासन नहीं है केंद्र में ऐसे में उसके नेता विवादित बोल बोलते रहते हैं जब तब प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी भी करते रहते हैं और अभी तक ये एक सामान्य या कहना चाहिए दैनिक चर्या बन चुकी है इसमें कुछ खास लोग ही हैं जो ऐसा करते रहे हैं दिग्विजय सिंह मणिशंकर अय्येर और अब शशि थरूर इस कड़ी में शामिल हुए हैं अपनी एक किताब के विमोचन के अवसर पर उन्होंने ऐसा ही कुछ बोला है जिसका सन्दर्भ उन्होंने ये दिया है की ये किसी संघ के अनाम सूत्र ने कभी ऐसा कहा था उनसे मोदी शिवलिंग पर उस बिच्छु की तरह बैठे हैं जिसे न आप हाथ से हटा सकते हैं और न चप्पल से भी मार नहीं सकते हैं
इससे पहले भी उन्होंने ऐसे ही कुछ हमले किये थे मोदी जी पर इस बार थोड़ा गंभीर मामला होता नज़र आ रहा है क्योंकि चुनावों की पूर्व संध्या पर और जब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसी पिछली घटनाओं पर लोगों से माफ़ी भी मंगवा चुके हैं अब देखना ये है की इस बार क्या फैसला लिया जाता है