मशहूर ऐक्टर अनुपम खेर ने फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपम खेर ने इंटरनैशनल शो को लेकर बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। वरिष्ठ कलाकार अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान के बाद एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था। अनुपम खेर ने अक्टूबर 2017 में एफटीआईआई चेयरमैन के पद पर कार्यभाक संभाला था। आपको बता दें कि एफटीआईआई चेयरमैन के तौर पर गजेंद्र चौहान का कार्यकाल विवादित रहा था। अनुपम खेर ने अपने लेटर में लिखा है कि एक इंटरनैशनल टीवी शो के लिए उन्हें 6 महीने के लिए अमेरिका में रहना था। बाद में इस शो को 4 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को लिखे इस्तीफे में अनुपम खेर ने बताया है कि इस वजह से उन्हें 2018 से 2019 के दौरान 9 महीने अमेरिका में रहना पड़ेगा। ऐसे में वह इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद अनुपम खेर ने यह जिम्मा संभाला था। पिछले दिनों अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग भी पूरी की है।