शाहरुख
खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। उनकी कहानी तमाम लोगों के जीवन की प्रेरणा
बनी हुई है। जिस स्टारडम की लोग कल्पना भी नहीं कर पाते शाहरुख ने उस मुकाम को
हासिल किया हुआ है। शाहरुख के शीर्ष तक पहुंचने में उनकी मेहनत की अहम भूमिका है
लेकिन ये भी एक सच है कि कुछ लोगों के बिना वो इतने बड़े स्टार नहीं बन पाते।
शाहरुख की मेहनत के साथ साथ उनको मिलने वाला सपोर्ट और खुशनसीबी ने उन्हें यहां
पहुंचाया।
फिल्मों में शाहरुख को लाने का श्रेय बॉलीवुड
की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को दिया जाता है जिन्होंने फिल्म 'दिल आशना है' से शाहरुख को लॉन्च किया। लेकिन क्या आप जानते हैं
कि असल में शाहरुख को सुपरस्टार किसने बनाया ?
शाहरुख को सुपरस्टार बनाने का श्रेय
जिस शख्स को जाता है असल में वो भी एक एक्टर है, लेकिन आज वो गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर है। ये एक्टर हैं
अरमान कोहली।
बेशक हेमा मालिनी ने शाहरुख को उनकी पहली
फिल्म दी, लेकिन उससे पहले शाहरुख की दूसरी फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और इसी फिल्म
की कामयाबी के बाद शाहरुख को 'बाजीगर'
और डर जैसी फिल्में मिलीं। इन फिल्मों ने
शाहरुख को टॉप स्टार्स की लीग में ला खड़ा किया और कई अवॉर्ड भी मिले।
एक तरह से फिल्म 'दीवाना' शाहरुख
के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले इस
फिल्म के हीरो शाहरुख नहीं बल्कि अरमान कोहली थे। 'दीवाना' में
अरमान कोहली और दिव्या भारती की जोड़ी थी। अरमान इस फिल्म के लिए पोस्टर से लेकर
फोटोशूट तक कर चुके थे। यहां तक कि फिल्म का पहला शेड्यूल भी उन्होंने शूट कर लिया
था, लेकिन किसी वजह से अरमान को ये फिल्म
छोड़नी पड़ी।
अरमान के इस तरह बीच में फिल्म छोड़ने से
निर्देशक राज कंवर के होश उड़ गए,
उन्हें कुछ समझ नहीं आया...और फिर बिना देर
किए उन्होंने शाहरुख खान को 'दीवाना'
के लिए साइन कर लिया। उसके बाद जो हुआ वो
इतिहास बन गया। फिल्म जबरदस्त हिट रही और शाहरुख सुपरस्टार बन गए। उनकी और दिव्या
भारती की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया।
और इस तरह अरमान कोहली की वजह से शाहरुख खान ने स्टारडम का परचम बॉलीवुड में लहरा दिया। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता के नए आयाम रचे। बेशक शाहरुख कई बार विवादों में आ जाते हैं लेकिन आज भी उनका स्टारडम उसी तरह कायम है, वहीं अरमान कोहली अभी भी फिल्मों में कदम जमाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।