दीवाली के मौके को भुनाने के लिए डिजिटल वॉलेट व ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने भी कमर कस ली है। पेटीएम ने 7 दिनों तक चलने वाली इस सेल के दौरान ग्राहकों को कुल 501 करोड़ रूपए कैशबैक के रूप में देने की घोषणा की है।
पेटीएम मॉल की यह ‘महा कैशबैक सेल’ कंपनी की वेबसाइट और एप पर 1 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगी। पेटीएम मॉल पर 7 दिनों तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक, TV और अन्य घरेलू सामान पर ऑफर्स दिए जाएंगे।
इस सेल में ‘गोल्डेन आवर्स’ ऑफर के तहत कम कीमत पर प्रोडक्ट्स बेचे जाएंगे। इसके अलावा, पेटीएम महा कैशबैक सेल में नो कॉस्ट EMI, 100 प्रतिशत ब्रांड गारंटी, कैश ऑन डिलीवरी और फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।
सिर्फ पेटीएम ही नहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट भी सेल की घोषणा कर चुकी है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 02 नवंबर से 05 नवंबर तक चलेगी जबकि फ्लिपकार्ट बिग दीवाली सेल 01 नवंबर से शुरू होकर 05 नवंबर तक चलेगी।
पेटीएम महा कैशबैक सेल की खासियत-
1- कैशबैक
2- हर घंटे गोल्ड और 7 Renault KWID कार जीतने का मौका
3- जीरो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर
4- लिमिटेड-पीरियड फ्लैश सेल और गोल्डेन ऑवर्स सेल
5- गेम्स
6- फ्री डिलीवरी और इंस्टॉलेशन
7- वांरटी बढ़ाने और कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प
एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स वाले यूजर्स को अतिरिक्त 10 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 2500 रूपए) मिलेगा। इस कैशबैक को पाने के लिए ग्राहक को कम से कम 3000 रूपए की खरीदारी करनी होगी। यह कैशबैक ऑफर क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर भी मान्य होगा।