'2.0' का ट्रेलर एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया। इस फिल्म की थीम टेक्नॉलजी vs मानव और गुड रोबॉट है। ट्रेलर में दिखाई देता है कि कैसे टेक्नॉलजी जो कभी हमारी सेवा करती थी और हमें जोड़ती थी वही हमारी दुश्मन बन जाती है। इस सुपर विलन का मुकाबला करने के लिए चिट्टी को फिर से ऐक्टिव किया जाता है। विलन का मुकाबला करने के लिए चिट्टी 2.0 को लाया जाता है।
इस फिल्म का पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। '2.0' में अक्षय कुमार विलन का रोल कर रहे हैं और बेहद खतरनाक लुक में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय का रोल डॉक्टर रिचर्ड का है। वहीं, रजनीकांत एक बार फिर रोबॉट चिट्टी और साइंटिस्ट वसीकरण के रूप में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है।