फिल्मों के बारे में लोगों की पसंद-नापसंद भांपने के कई पैमाने रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, क्रिटिक्स के रिव्यूज़, माउथ पब्लिसिटी जैसे बहुत सारे. इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता के बाद इसमें एक और पहलू भी जुड़ गया है. फिल्म को ऑनलाइन मिला हुआ रिस्पांस. ख़ास तौर से यूट्यूब पर. फिल्म का क्या भविष्य रहेगा इसका अंदाज़ा आप कई बार उसके ट्रेलर पर आए रिएक्शंस देखकर भी जान सकते हैं. अगर किसी नई फिल्म का ट्रेलर पर्याप्त बज़ क्रिएट कर पा रहा है, तो बॉक्स ऑफिस पर उसके शुरूआती दिन अच्छे होने की गारंटी सी हो जाती है. उससे आगे तो फिर फिल्म को उसका कंटेंट ही तारता या मारता है.
हम ये सब इसलिए बता रहे हैं कि शाहरुख ख़ान की 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘ज़ीरो’ ने यूट्यूब पर आग लगा दी है. 2 नवंबर को शाम के तकरीबन पांच बजे ये ट्रेलर रिलीज़ हुआ और तबसे अब तक हंगामा मचाए हुए है. इतनी रफ़्तार से इसपर व्यूज़ बढ़ रहे हैं कि फिल्म के ब्लॉक बस्टर साबित होने में कोई शक नहीं रहता. इस ट्रेलर से जुड़ी आंकड़ेबाज़ी समझाने के लिए हमें एक और महामूवी से उसकी तुलना करनी पड़ेगी.
26 सितंबर 2018 को यशराज फिल्म्स के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. यशराज जैसा बैनर और आमिर-अमिताभ जैसे बड़े स्टार. ज़ाहिर सी बात है लोगों को तूफानी दिलचस्पी होनी थी इसमें. हुई भी. यूट्यूब पर खूब देखा गया इसका ट्रेलर. इस खबर को लिखे जाने तक ‘ठग्स…’ के ट्रेलर के आंकड़े कुछ यूं हैं:
# तकरीबन 8 करोड़ व्यूज़
# 13 लाख के करीब लाइक्स
# एक लाख 47 हज़ार प्लस कमेंट्स
ये हासिल करने में ‘ठग्स…’ के ट्रेलर को 40 दिन लग गए.
‘जीरो’ ने 40 घंटों में ही इनमें से दो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और तीसरा भी तारीख बदलने से पहले टूटने की पूरी-पूरी संभावना है.
2 नवंबर की शाम से इस खबर के लिखे जाने तक ‘ज़ीरो’ के ट्रेलर पर करीब साढ़े छह करोड़ व्यूज़ आ चुके हैं. जल्द ही वो ‘ठग्स..’ को पार कर जाएगी ऐसा यूट्यूब के ज्ञानियों को यकीन है. लाइक्स और कमेंट्स में तो ये काम हो भी चुका. ‘ज़ीरो’ ने दो दिन से काम समय में 14 लाख से ज़्यादा लाइक्स बटोरे हैं और तकरीबन एक लाख 57 हज़ार लोगों ने कमेंट्स में अपनी हाज़िरी दर्ज करवाई है. ज़्यादातर कमेंट्स पॉजिटिव ही हैं.
यहां हम ये नहीं कह रहे कि इनमें से कोई फिल्म दूसरे से कमतर है. ये दोनों ही फ़िल्में कैसी हैं ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा. हम बस ‘जीरो’ के असाधारण आंकड़ों की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. लकीर कितनी लंबी है ये बताने का एक तरीका ये भी है कि उसके बराबर में किसी और लकीर का वजूद हो. बस इतनी सी बात है. दोनों फिल्मों को हमारी शुभकामनाएं.