राहुल गाँधी ने कहा कि हमारी सरकार आती है तो हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करेंगे। हम आपके पैसों को उद्योगपतियों को नहीं दूंगा। मैं झूठे वादा नहीं करता हूं। मोदीजी जहां जाते हैं, तीन चार झूठे वाले कर जाते हैं, लेकिन हम ऐसे नहीं है। हम वादा नहीं करते हैं चुनाव के बाद 10 दिन के अंदर किसान का कर्जमाफ हो जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफ करेंगे और युवाओं को रोजगार देंगे। बाद में उन्होंने कहा और सुन लो 15 दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है और कांग्रेस का सीएम ऐसा नहीं करता है तो दूसरा सीएम आएगा। उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस की सरकार बनीं तो 10 दिन के अंदर कर्ज माफ होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दूसरा मुख्यमंत्री आएगा।'उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ किया. कर्नाटक में भी हमने 10 दिन के अंदर किसान का कर्ज माफ किया। आप पंजाब और कर्नाटक के लोगों से कर्ज माफ करने की बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है और 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। यही बात हमने छत्तीसगढ़ में भी कही है।