कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के देवरी सागर में रैली के दौरान कहा, 'मोदी जी आते हैं। 15 लाख का वायदा करेंगे। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करेंगे लेकिन अपने भाषण में साढ़े 4 साल का रेकॉर्ड कि कितने युवाओं को रोजगार दिया, उसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते। मध्य प्रदेश की सरकार ने 15 साल और केंद्र ने 4 साल में कितनों को रोजगार दिया, किसी को नहीं बताया।'राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने साढ़े 4 साल में तीन लाख 50 हजार करोड़ रुपया हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का माफ किया है। मनरेगा को चलाने में 33 हजार करोड़ रुपये लगते हैं, इससे 10 गुना पैसा मोदीजी ने अपने चुने हुए उद्योगपतियों को दे दिया। उन्होंने आगे कहा, 'मैं मोदी जी के ऑफिस में गया। स्वयं गया। मैंने उनसे एक सवाल पूछा कि मोदी जी एक बात बताइए, आपने 3 लाख करोड़ रुपया 15-20 लोगों का माफ किया। आप किसान से बोनस छीनते हैं, उसे सही दाम देने का वादा किया, लेकिन नहीं देते हो। आप किसान का कर्जा माफ क्यों नहीं करते हो? मेरे सवाल का जवाब मोदी जी ने नहीं दिया।'उन्होंने वादा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद 10 दिन के अंदर, 11वां दिन नहीं लगेगा मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी पहले करप्शन की बातें करते थे। आजकल उनके भाषण में करप्शन की बात नहीं होती। वह कहते थे कि 56 इंच की छाती है। मुझे पीएम नहीं चौकीदार बनाओ। आजकल भाषण में मोदी करप्शन शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करते। राहुल ने कहा कि नोटबंदी से बड़ा घोटाला देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। आने वाले समय में यह बात साबित हो जाएगी कि नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों की जेब में हाथ डालकर उनका पैसा देश के सबसे अमीर लोगों की जेब में डाला है।