आपने आजतक सिर्फ गधों को ढेंचू ढेंचू करते तो सुना और देखा होगा लेकिन आज से पहले कभी गाना गाते हुए नहीं सुना और देखा होगा आज आपको इस विडियो में ये भी मिलेगा और ये विडियो मिला है फेसबुक पर जो मार्टिन स्टेनटन ने पोस्ट किया वो आयरलैंड के रहने वाले हैं उन्होंने इस गधी का नाम भी रखा है हैरीयेट वो बताते हैं की पिछले1 साल से उसका गाना सुन रहे हैं और गधी को गाज़र बिस्किट और ब्रेड खिलाते हैं