जी हां, आखिरकार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड के कदम रखने जा रही है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'केदारनाथ' में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
अभी तो फिल्म की बात लोगों तक पहुंची ही थी.. इधर फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के नाम और पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी इंडियन कंटेंट वाली है। लिहाजा, दोनों स्टार्स के लुक्स कैसे होंगे.. यह देखने की काफी दिलचस्पी है।
फिल्म की टैगलाइन है- Love is a pilgrimage.. इसकी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। फिल्म जून 2018 में दर्शकों के सामने आएगी। यहां देंखे फिल्म का पहला मोशन पोस्टर
फोटो के कैप्शन में सुशांत ने लिखा है विश्वास का सफ़र ...........और प्यार का हमें ज्वाइन करें