विराट कोहली के बैटिंग स्टाइल को पसंद करने वालों की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ का, जिन्होंने भारतीय कप्तान की काफी तारीफ की। वॉ का मानना है कि विराट कोहली लेजंड डॉन ब्रैडमैन की औसत के रेकॉर्ड को छोड़कर क्रिकेट के हर कीर्तिमान को ध्वस्त कर देंगे।
वॉ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, 'विराट कोहली में भूख है, उनकी फिटनेस कमाल की है और वह इच्छाशक्ति के साथ खेलते हैं। वह इस खेल को पसंद करते हैं। यदि वह गंभीर तौर से चोटिल नहीं होते हैं तो मुझे लगता है कि वह डॉन ब्रैडमैन के ऐवरेज को छोड़कर हर रेकॉर्ड को तोड़ देंगे।'
दिग्गज बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन ने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले और कुल 6996 रन बनाए। वह 1948 में करियर के अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर शून्य पर आउट हो गए थे जिसके कारण उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा।
कोहली हाल में 10000 वनडे इंटरनैशनल रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने यह करिश्मा केवल 205 पारियों में कर दिया जो सबसे कम है। गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंडुलकर ने 10000 वनडे इंटरनैशनल रन 259 पारियों में पूरे किए थे। कोहली के नाम वनडे में 38 शतक दर्ज हैं जो दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन 49 सेंचुरी के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।