रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में करियर में सातवीं बार 150 रन से ज्यादा का स्कोर किया। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। वे एक ही सीरीज में दो बार 150+ रन का स्कोर करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। वनडे में एक ही सीरीज में दो बार 150 रन से ज्यादा का स्कोर जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मस्कादजा ने किया था। उन्होंने अक्टूबर 2009 में केन्या के खिलाफ घरेलू सीरीज में हरारे के मैदान पर 156 और 178* रन की पारी खेली थी।