आठ नवंबर को वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' रिलीज होने जा रही है जिससे बॉलीवुड को बहुत ज्यादा उम्मीद है। फिल्म तीन सौ करोड़ या चार सौ करोड़ के जादुई आंकड़े तक पहुंचेगी या नहीं, ये तो दूर की बात है, लेकिन फिल्म उद्योग का मानना है कि यह फिल्म
बॉक्स ऑफिसपर जोरदार शुरुआत करेगी और पहले दिन आय का नया रिकॉर्ड बनाएगी।
फिल्म का ट्रेलर खास पसंद नहीं किया गया है। फिल्म के गाने हिट नहीं रहे हैं। नाम भी थोड़ा नकारात्मक है। बावजूद इसके पहले दिन फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े तक छू सकती है। शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' ने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये और बाहुबली 2 ने 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह दोनों कीर्तिमान अब टूट सकते हैं।
और
अमिताभ बच्चनका साथ में पहली बार आना, यश राज फिल्म्स की मूवी होना, भव्य बजट, दिवाली के अगले दिन रिलीज होना (जो कि फिल्म व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष का सबसे बेहतरीन दिन होता है), टिकट दर का बढ़ना और ढेर सारे स्क्रीन्स में फिल्म का रिलीज होना दर्शाता है कि फिल्म पहले दिन जोरदार ओपनिंग लेगी। शुरुआती चार दिनों में यह फिल्म 150 करोड़ तक जा सकती है। इसके बाद फिल्म कितना आगे जाएगी यह फिल्म की क्वालिटी पर निर्भर होगा।
विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।