लखनऊ का नया नवेला इकाना क्रिकेट स्टेडियम. माफ कीजिए, अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. यहां पहला इंटरनेशनल मैच हुआ और इसे रोहित शर्मा ने यादगार बना दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जो धांसू पारी खेली, लखनऊ समेत पूरे देश की दिवाली एक दिन पहले ही मन गई. रोहित ने 58 गेंदों पर 100 रन तान दिए. 61 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और मजेदार 7 छक्के जड़े. रोहित का इस दौरान स्ट्राइक रेट 181.96 का रहा. इंडिया ने 20 ओवरों में 195/2 का स्कोर टांग दिया.
इसी के साथ रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी सेंचुरी बन गई जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है. साथ ही रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में अब 2203 रन हो गए हैं जो किसी भी इंडियन बल्लेबाज ने अभी तक नहीं बनाए हैं. इससे पहले विराट इस मामले में आगे थे. आज विराट के 2102 रनों के आगे निकलते हुए रोहित ने 2203 रन बना लिए हैं. रोहित ने पाकिस्तान के शोएब मलिक (2190 रन) को भी पीछे छोड़ दिया है. अब सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271) के हैं वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर आज पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. हैरानी की बात ये कि पहला ओवर रोहित ने खेला और मेडन गया मगर फिर रोहित के आगे विंडीज का ये फैसला गलत साबित होता दिखा. यहां आज शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी टिकी. 10 ओवरों में 83 रन बन गए और दोनों ने 14 ओवरों तक विकेट नहीं खोया. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब धवन 43 रन बनाकर आउट हुए तो इंडिया का स्कोर 123 रन हो चुका था. शिखर धवन ने भी 1000 रन पूरे कर लिए हैं. अब इंडिया के 6 खिलाड़ी 1000 रन का अांकड़ा पार कर चुके हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन के अलावा सुरेश रैना, एमएस धोनी और युवराज सिंह ये काम कर चुके हैं.