44 साल पहले बंद हो चुकी जावा मोटरसाइकिल ने एक बार फिर भारत में अपना कमबैक कर लिया है। जावा ने अपने 3 नए मॉडल जावा, जावा 42, जावा पेराक को भारत में लॉन्च किया है। इन मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपए रखी गई है। जावा की सभी मोटरसाइकिल में 293 सीसी का इंज है जो 27PS का पावर प्रोड्यूस करता है।
इससे पहले कंपनी ने नई जावा बाइक का टीजर विडियो जारी किया था। विडियो में बाइक बिल्कुल साफ तो नहीं दिखी, लेकिन इसका लुक काफी दमदार लग रहा है। साथ ही बाइक के एग्जॉस्ट की आवाज भी सुनाई दे रही है। नई जावा बाइक के बारे में बहुत ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसके इंजन से पहले ही पर्दा उठ चुका है।
अब एक बार फिर यह लेजेड्री मोटरसाइकिल कंपनी भारत की सड़कों पर धूम मचाने को तैयार है। मुंबई में हुए एक इवेंट में जावा में अपने तीन नए जावा, जावा 42 और पेराक को लॉन्च किया।
इसमें 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। लीक हुई तस्वीरों से जावा मोटरसाइकल का डिजाइन सामने आ चुका है। Jawa Motorcycle की इमेज रेट्रो बाइक की बन रही है।
जावा की कीमत 1.64 लाख रुपए, जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपए और फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकिल पेराक की कीमत 1.89 लाख रुपए रखी गई है।