Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने पिछले महीने सितंबर में Realme 2 Pro को लॉन्च किया था। Xiaomi, Huawei जैसी अन्य हैंडसेट निर्माता कंपनियों से मुकाबले के लिए अब Realme जल्द अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने वाली है। ओप्पो के सब ब्रांड ने अब तक भारतीय बाजार में Realme 1, Realme 2, Realme C1 और Realme 2 Pro हैंडसेट को लॉन्च किया है। Realme 2 Pro को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की जानकारी रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने दी है। माधव सेठ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया कि एक सप्ताह से भी कम समय में रियलमी 2 प्रो के लिए ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए अपडेट जारी किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि कंपनी रियलमी 1 को कलरओएस 5.2 देने पर काम कर रही है।रियलमी सीईओ माधव सेठ ने लिखा कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद सेल्फी कैमरा और गेमिंग के दौरान बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी। ट्वीट के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक Realme 2 Pro यूजर को अपडेट मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि रियलमी 2 प्रो के ठीक बाद रियलमी 1 के लिए अपडेट को जारी किया जाएगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है।