फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ हो रही है। कई दर्शकों ने तो उनके किरदार को शाहरुख से भी ज्यादा पसंद किया है। कैटरीना कैफ को इस बात का अंदाजा पहले से था तभी तो वे अनुष्का वाला किरदार पाने के लिए डायरेक्टर के सामने गिड़गिड़ा रही थीं। खुद कैटरीना ने यह खुलासा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के स्पेशल सेगमेंट 'जीरो का सच' में किया है।
बोलते हुए इमोशनल हो गईं कैटरीना : शाहरुख को बबिता कुमारी (कैटरीना कैफ) का किरदार पसंद है, जो एक शराबी एक्ट्रेस है। अनुष्का को बउआ सिंह (शाहरुख खान) का किरदार पसंद है, जो बड़े-बड़े सपने देखने वाला मेरठ का एक बौना है। तो वहीं, जब बारी कैटरीना की आई तो उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट देखने के बाद वे आफिया युसुफजई भिंडेर (अनुष्का शर्मा) का किरदार करना चाहती थीं। लेकिन उन्हें यह रोल मिला नहीं।
डायरेक्टर ने भी माना : शाहरुख ने कैट की टांग खींची और कहा - तो क्या उन्हें अपना किरदार पसंद नहीं है। इस पर कटरीना बोलीं- मुझे बबिता का किरदार पसंद है, लेकिन आफिया के किरदार से मुझे प्यार है। इतना कहते-कहते कटरीना इमोशनल हो गईं और बोलीं कि वे इस रोल के लिए डायरेक्टर आनंद एल राय के सामने रो पड़ी थीं। आनंद ने भी इस बात की पुष्टि की- हां कटरीना आफिया का रोल करना चाहती थीं।