shabd-logo

नफरत बदला बेहद प्यार में ...1

1 सितम्बर 2022

35 बार देखा गया 35

              यह कहानी एक गांव की लड़की की है ,जो बहुत ही चंचल स्वभाव की है  उसके पैर घर में बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं । शहर क्या होता है यह मानवी नहीं जाती है । 
     बच्चों में बच्ची बन जाती है ,तो कभी बड़ों में दादी मां की तरह बात करने लग जाती है ।  वह काफी समझदार भी है ,लेकिन उस की माँ उसको बुद्धू बोलती है ।
     इस कहानी का उद्देश्य किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं है ,यह सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा है हमने ।
 

अब चलते हैं हम अपनी कहानी की ओर .....





      
      मानवी एक 23 साल की बहुत ही सुंदर और  भोली - भाली सी लड़की है । 5 फुट 2 इंच हाइट है , गोरा रंग , गोरे - गोरे गुलाबी गाल , सुनहरी बाल जो कमर से थोडा ऊपर है ,छोटी-छोटी पर बहुत ही सुंदर कत्थई आंखें , पलकें बड़ी -बड़ी और घनी , होठ मिडियम साइज हैं ( ना ही ज्यादा मोटे और ना ही ज्यादा पतले है ) बिल्कुल गुलाब की पंखुड़ी के जैसे , पतली सूतवा नाक ,सुराही दार गर्दन ,मोती जैसे दांत जिनमें आगे के दो दात बड़े है और उसके साइड के दात छोटे - छोटे है । जिससे वो जब हंसती है तो और भी प्यारी लगती है , हँसते समय उसके एक गाल पे जो डिम्पल बनती है , उसमें वो गजब का कहर ढाती है । उसका जन्म गांव में हुआ है , और वो गांव में ही पली-बढ़ी हैं। इसलिए वो शहर के तौर तरीके से बिल्कुल अंजान है , क्याकि वो कभी शहर ही नहीं गयी है । शहर का तो नाम सुना है और देखा भी है उसने , लेकिन सिर्फ टीवी पर ।
        गांव में रहने के कारण मानवी पढ़ने में थोड़ी कमजोर है और उसकी इंग्लिश भी बहुत कमजोर है ।क्योंकि जब वो पढाई करती थी तब गांव में अच्छी स्कूल नहीं थी , की वो या वहाँ के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर सकें स्कूल जा कर ,और जिधर अच्छी स्कूल है थी उधर की सड़के बहुत सुनसान थी तब एकदम सन्नाटा पसरा रहता था वहां ।लोग डरते थे कि उनके बच्चे बच्चियों के साथ कुछ बुरा ना हो जाए ।आए दिन उस रास्ते से किसी ना किसी बच्चे का किडनैप हो जा ना सुनाई देता तो कभी किसी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की बात सुनने को मिल जाती थी ।इसलिए गांव के रहने वाले लोग कहते थे कि हमरा बिटवा बिटिया भले ही ज्यादा नहीं पढ़ सकेंगे ,लेकिन हम स्कूल नहीं भेजेंगे उस रास्ते से कब हो अपने बच्चन को । अभी भी वहां अच्छे स्कूले नहीं है , लेकिन अब वहां के लोग अपने बच्चों को शहर भेज दे रहे हैं पढ़ने के लिए ,अपने बहू या  बीवी के साथ ,ताकि उनके बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके और उनकी जिंदगी अच्छे से गुजर सके ।

       मानवी पढ़ाई को छोड़कर बाकी सब चीज में वह ठीक है ।मानवी मेकअप भी बहुत कम करती थी यानी कि नहीं के बराबर । वह मेकअप तो करती है सिर्फ ऑकेजनली , वह भी ज्यादा नहीं । आंखों में सिर्फ लाइनर , होंठ पर लिपस्टिक और क्रीम । ड्रेस के हिसाब से बाल बना लेती है ।कभी बन ( जुड़ा ) तो कभी फ्रेंच चोटी , कभी सागर चोटी तो कभी बालों को खुला ही छोड़ देती है , बस यही है उसका मेकअप । पर इसमें भी वह बहुत सुंदर लगती है। लोग कहते हैं ना कि सादा सबका दादा होता है ।बस यही बात मानवी में है ,वह अपनी सादगी से ही पहचानी जाती है अपने गांव में ,पर है वह बहुत ही चंचल स्वभाव की और इसकी अदाएं भी कमाल की है । उसका पैर एक जगह कभी नहीं टिकता है । हमेशा घर में बच्चों की तरह उधम मचाए रहती है । लगता ही नहीं है कि ये 23 साल की लड़की हैं ।जिसकी कुछ दिनों में शादी होने वाली भी है ।उसका दिमाग हमेशा शरारत करने में लगा रहता है ।बच्चों से उसकी खूब बनती है जब कभी वह नहीं दिखती है बच्चों को तो बच्चे घर पर आ कर पूछते हैं , कि मानवी दीदी कहां है ?हमें उनके साथ खेलना है ?तो मानवी की मां श्वेता जी कहती हैं । 
       श्वेता जी -  अरे वह बच्ची  थोड़ी ना है ,जो तुम लोगों के साथ खेलेगी । वह अब बड़ी हो गई है ,अब तो उसकी शादी भी करनी है ,तो क्या तुम लोग उसके साथ उसके ससुराल भी जाओगे खेलने के लिए । 
मानवी की मां की यह बात सुनकर के एक बच्चा बोलता है ।
    बच्चा - हम शादी कर लेंगे बड़ी मां मानवी दीदी से । तो मानवी की मां उसकी यह बात सुनकर हंसते हुए कहती है ।
    श्वेता जी -अरे बहन से कोई शादी भी करता है क्या भला और तू तो अभी बहुत छोटा है । यह बात सुनकर वह बच्चा बोला ।
     बच्चा - हां तो क्या हो जाएगा हम दीदी से ही शादी कर लेंगे और फिर वह हमें छोड़ कर कभी भी कहीं नहीं जाएंगी और हम सब खूब खेलेंगे भी साथ में ,मुझे तो दीदी बहुत अच्छी लगती हैं और हम सब उनसे बहुत प्यार भी करते हैं ।अभी वह यह बात कह रहा था कि अंदर से मानवी आई और उसे गोद में उठा कर कहती है ।
      मानवी -अरे हम भी तो तुम सब से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं मेरे प्यारे प्यारे गोलू मोलू ।और वो यह कहकर बार खेलने जाने लगती है बच्चों के साथ ,तो मानवी की मां उसे रोककर कहती है ।
      श्वेता जी -रुको ...तुम अब बच्ची नहीं हो जो बच्चों के साथ खेल रही हो ?अपने छोटे भाई को ही देख लो ।वह छोटा होकर भी तुम्हारे जितना हल्ला नहीं करता है ,जितना तुम करती हो और लोग क्या कहेंगे तुम्हें बताओ तो ?
       मानवी -अरे मां तूम्हे यह क्या हो जाता है कभी-कभी ?
यह कहकर वह बच्चों से पूछती है ।अच्छा तो बच्चों तुम लोग यह बताओ कि तुम्हें मैं अच्छी लगती हूं ? कि कार्तिक भैया अच्छे लगते हैं ?
तो सब बच्चे एक साथ कहते हैं आप अच्छी लगती हो दीदी बहुत ज्यादा ।
     मानवी -अच्छा एक और बात भी बताओ हमें और सही -सही जवाब देना तुम लोग ,झूठ बिल्कुल भी नहीं चलेगा समझ गये ।
     सब बच्चे एक साथ -जी दीदी हम जो सच है वही  कहेंगे ।
    मानवी -ठीक है । तो यह बताओ कि तुम्हारी मम्मीयो को हम कैसे लगते हैं ?मेरा मतलब है तुम सब की मम्मी क्या कहती है मुझे ?
      बच्चे -यही कि मानवीय बहुत अच्छी लड़की है , हमारे बच्चों से कितना प्यार करती है ।
     मानवी ये बात सुनकर खुश होते हुए श्वेता जी से कहती हैं -सुन लिया मां आपने , लोग क्या करते हैं मुझे । मानवी की मां उसकी ये बात सुनकर  हंसते हुए कहती है ।
    श्वेता जी -हां सुन लिया सुन लिया तुम्हें कोई नहीं समझा सकता है । सिर्फ बहाना चाहिए घर से बाहर जाने
का ,तुम जिसके  माथे पडोगी ,उसका क्या होगा यह तो भगवान ही जानते हैं ।
यह बात सुनकर मानवी अपना मुंह टेढ़ा करके ,बाहर बच्चों के साथ चली जाती है । आज उसे झूला झूलाना था बच्चों को , तो वह द्वार पर लगे नीम के पेड़ पर झूला लगाती है और फिर बच्चों को बारी-बारी से झूला झूलती है । 
बच्चे मानवी इसलिए ज्यादा घुले - मिले रहते हैं ,क्योंकि
वह बच्चों को कभी झूला झूलाती है , कभी कबड्डी , तो कभी पकड़म - पकड़ाई और कभी छुपन -छुपाई खेलती है । मतलब सिर्फ बच्चों वाली खेल खेलती है वह , वजह सिर्फ एक है . . उसे बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं । लगे भी क्यों ना आखिर वह भी तो बच्चों जैसी हरकत करती है ।😄



क्रमशः
33
रचनाएँ
इस कदर हमें तुमसे प्यार हो गया (नफरत बदला बेहद 💗प्यार में ... )
5.0
          यह कहानी एक गांव की लड़की की है ,जो बहुत ही चंचल स्वभाव की है  उसके पैर घर में बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं । शहर क्या होता है यह मानवी नहीं जाती है ।      बच्चों में बच्ची बन जाती है ,तो कभी बड़ों में दादी मां की तरह बात करने लग जाती है ।  वह काफी समझदार भी है ,लेकिन उस की माँ उसको बुद्धू बोलती है ।      इस कहानी का उद्देश्य किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं है ,यह सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा है हमने ।  
1

नफरत बदला बेहद प्यार में ...1

1 सितम्बर 2022
2
1
0

यह कहानी एक गांव की लड़की की है ,जो बहुत ही चंचल स्वभाव की है उसके पैर घर में बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं । शहर क्या होता है यह मानवी नहीं जाती है

2

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 2

1 सितम्बर 2022
0
1
0

मानवी के बाबू जी गांव के सरपंच हैं तो वह अक्सर गांव में ही रहते हैं घर पर हो शाम को ही आते हैं ।वो अब अक्सर लोग उसे कहते हैं कि जरा हमें कोई अच्छा सा लड़क

3

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 3

1 सितम्बर 2022
0
1
0

मानवी ( मिस्टर सिकरवार से कहती है )-मैं कभी किसी दूसरे आदमी को बाबूजी बोलती हूं ,तो वह थोड़ा जलते हैं . . . थोड़े जलकुकडे हैं मेरे बाबू जी ... ये कह कर

4

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 4

1 सितम्बर 2022
0
1
0

श्वेता जी (मानवी से कहती हैं ) - यह तेरे घर की पूजा है , ना कि किसी और के घर की , जो तुम इतनी मटर गश्तीयाँ करते फिर रही हो ।😡 वह फिर मानवी से कहती हैं ,अब खड़े-खड़े मुंह क्य

5

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 5

1 सितम्बर 2022
0
1
0

( अगर मानवी बड़े घर की बेटी होती और शहर से होती , तो पता है उसके फ्रेंड्स क्या कहते आज उसे ऐसे लुक में देखकर - किलर लुक )😀😀

6

नफरत बदला बेहद प्यार में ...— 6

2 सितम्बर 2022
0
1
0

अगले दिन मिस्टर सिकरवार दोपहर में पाठक जी के घर आ गये मानवी को अपने साथ ले जाने के लिए । मानवी मिस्टर सिकरवार को देखकर बहुत खुश हो गई । उसे शहर जाने कि इतनी जल्दी थी

7

नफरत बदला बेहद प्यार में ...— 7

2 सितम्बर 2022
0
1
0

फाइनली आज मानवी का सपना पूरा होने वाला था । वह काफी खुश थी शहर जाने के लिए । थोडी देर बाद मानवी को लेकर मिस्टर सिकरवार बाहर आ गए और गाड़ी के तरफ चल

8

नफरत बदला बेहद प्यार में ...— 8

2 सितम्बर 2022
0
1
0

मानवी मिस्टर सिकरवार से बोलती है — अरे .... अरे ..... अंकल यह फर्श एकदम साफ है और वही मेरा सैंडल इसके आगे कितना गंदा लग रहा है और इसमें कितनी मिट्टी भी लगी हुई है । मै

9

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 9

4 सितम्बर 2022
0
1
0

काफी देर से चुप मानवी माधुरी जी की ये बात सुनकर तपाक से बोली — अरे अंकल मेरा भाई कार्तिक भी ऐसे ही कहता है माँ से कि बाबू जी मेरे से प्यार नहीं करते है सिर्फ मानवी दी से करते है । &n

10

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग -10

13 सितम्बर 2022
0
0
0

मिस्टर सिकरवार की ऐसी बातें सुनकर वो शरमाते हुए अपने आस पास देख कर बोली — क्या आप भी ना ... कुछ भी बोल देते हो .... मैं क्यूं आपको भूलूंगी । &n

11

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग -11

13 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा मानवी को अनुभव का उससे ऐसे बात करने पर चिढ़ गई , क्योंकि आज से पहले उससे कोई ऐसे बात नहीं किया था । उसने गुस्से में आकार अनुभव के आंखों देखते हुए कहां

12

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग -12

14 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखाअनुभव अपना दांत पीसते हुए , मानवी के तरफ अपने हाथ मे लिए हुए डंडे को उसके तरफ प्वाइंट करते हुए बोला — ओए ... सड़ी हुई दिमाग की गवार लड़की , तुम्हें अभी पता नहीं है , कि तुम अभी किसके

13

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 13

17 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखाअनुभव ने देखा कि मिस्टर सिकरवार उस पर ध्यान नहीं दिये है तो वो मौका का फैदा उठाया और वहां से नीकल गया । अब आगे क्योंकि ( अनुभव को ) उसे पता

14

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 14

18 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखावो सोच रही थी कि चोर भी मुझसे यही कह रहा था कि वो मुझे बिल्ली समझ कर अपने साथ डण्डा लेकर आया था और आंटी भी मुझे बिल्ली ही समझ रही थी ! उनके बोलने से तो ऐसा लग रहा कि

15

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 15

18 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखातुम्हारे आंख बंद कर के चलने के वजह से तुम्हें कई बार चोटे भी लगी है , कई बार तो तुम बड़ी - बड़ी गाडियों के सामने भी चले जाते थे । इसी वजह से मैं तुम पर हमेशा ग

16

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 16

19 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा मिस्टर सिकरवार संध्या से — नहीं मैं वहीं आ रहा हूँ और ये कहकर वो अनुभव को घुरते हुए वहाँ से नीचे चले आये ।अब आगे

17

नफरत बदला बेहद 💗प्यार में ... 17

23 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा वो अपने आस - पास देखने लगी की वो जग कहा रख दी । उसे लगा कि वो अनुभव से अच्छे से लड़ाई करने के लिए , उसने जग कही रख दिया है । अब आगे &

18

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 18

14 अक्टूबर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा मानवी अनुभव की लास्ट वाली बात से पूरी तरह से झन्ना गयी उसका मन किया कि वो अनुभव का गला दबा दे । वो अनुभव को पिछे से गुस्से में बोली — तुम हो छि

19

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 19

19 दिसम्बर 2022
0
1
0

अब तक आपने देखाअब मैं क्या करूं .... फिर अचानक उसके दिमाग में एक बात आई और वो मिस्टर सिकरवार के पास कॉल कर के अपनी बात कहीं । अब आगे मान

20

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 20

5 फरवरी 2023
1
1
0

अब तक आपने देखाइसे देखकर तो लग रहा है जैसे कि आप दो - तीन महीने के लिए जा रही हो वहां । अब आगे माधुरी जी हंसकर बोली - अरे बेटा ऐसी कोई बात नहीं है । मैं वहा

21

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 21

5 फरवरी 2023
3
1
0

अब तक आपने देखामिस्टर सिकरवार के तरफ मुडी और बोली 😊 — अच्छा तो अब चलिए ... कहीं देर ना हो जाए । अगर मैं वहां लेट पहुंची तो मुझे मेरी सहेली से बहुत कुछ सुनने को मिलेगा । अब आगे मि

22

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 22

12 फरवरी 2023
0
0
0

अब तक आपने देखाअनुभव के आने का इंतजार करने लगी , क्योंकि मानवी को इतने बड़े घर में अकेले डर लग रहा था । अब आगे मानवी अनुभव के घर आने का इंतजार करने लगी । वो कभी घड़ी के तरफ देख रही थी

23

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 23

13 फरवरी 2023
0
1
0

अगर वो गेंडा ... भैसा अनुभव होगा तो यहां इतना अंधेरा देख कर दूर से ही गला फाड़ते हुए आयेगा । 😡🤨अब आगे अभी मानवी यहीं सोच रही थी कि उसे अनुभव के कदमों की आहट सु

24

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 24

10 मार्च 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ावो कोई चुहा नहीं है जो तुम मुझसे तब से घूरे जा रही हो , उसे अपना आहार बनाने के लिए 😁 अनुभव ने गुलदस्ते के तरफ इशारा करके पूछा 😁 । अब आगे &nbs

25

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 25

10 मार्च 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ावो अलबत्ता अनुभव के हाथों से आपना हाथ खिच ली और उसके तरफ एक नजर देख कर , उससे अपनी नजरे फेर ली और अपने आंखों को बंद करके , अपना सर दोनों से पकड़ कर बैठ गई । वो अभी भी

26

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 26

10 मार्च 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ाअनुभव ने तुरंत उनकी बात सुनकर कहां — कोई नहीं आंटी । आप कल नहीं आना । जब वह ठीक हो जाए तभी आएगा | वैसे भी डैड कल आएंगे तो वो वहीं से नाश्ता करके आएंगे और हम अपने

27

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 27

26 अप्रैल 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ाकुछ देर बाद जब कॉफी बन गयी तो वो उसे लेकर हॉल में आ गया और मानवी के ठीक सामने बैठ गया और धीरे - धीरे कॉफी की शीप लेने लगा और मानवी के चेहरे को बड़े गौर से देखने

28

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 28

28 अप्रैल 2023
0
1
0

अब तक आपने पढ़ाअनुभव उसे शांत करने के लिए उसके बाल को सहलाने लगा । लेकिन फिर भी मानवी का डर और हाथ - पांव चलाना कम नहीं हुआ । अब आगेमानवी लगातार अपना हाथ - पाँव मार रही थी । अनुभव ने बहुत कोशिश क

29

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 29

3 मई 2023
1
0
1

अब तक आपने पढ़ा अनुभव जल्दी से उठा और हॉल के गेट के पास चला गया । वो नहीं चाह रहा था कि वॉचमैन मानवी को ऐसे देखे और हॉल में बिखरी हुई चीजों को भी । अब आगेवो वहां पहुंच कर वॉचम

30

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 30

9 मई 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा फिर उसके दिमाग में ये बात आयी कि कहीं ये अंकल से बचने के लिए तो नहीं कर रहा हैं ।अब आगेमानवी ये बात सिर्फ अपने मन में सोच कर रह गयी , अनुभव से बोली कुछ नहीं और चली

31

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 31

25 मई 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा डैड का कॉल आया था । उन्हें कल कहीं जाना है किसी काम से , तो वो कल शाम तक घर आयेंगे । ये सब कहते वक्त वो मानवी को बिल्कुल भी नहीं देख रहा था । अब आगे&nbsp

32

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 32

2 जून 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा दो तीन बार वो वैसे ही किया मगर वो ठीक नहीं हुआ , बल्की और भी ज्यादा दर्द करने लगा । अनुभव अपने गर्दन को टेढ़ा किये हुए अपने रूम चला गया फ्रेश होने । अब आगेअनुभव अपने रूम मे ज

33

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 33

23 जून 2023
2
0
0

अब तक आपने पढ़ा संध्या जी मुस्कुराते हुए बोली — हाँ बेटा जी वो अब ठीक है .... और मै कल से आऊंगी । आप को मेरे बीना परेशानी हुई इसके लिए माफ करना बेटा जी 🙂 और फोन करने के लिए आपका बहु

---

किताब पढ़िए