shabd-logo

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 33

23 जून 2023

14 बार देखा गया 14
अब तक आपने पढ़ा 

  संध्या जी मुस्कुराते हुए बोली  — हाँ बेटा जी वो अब ठीक है .... और मै कल से आऊंगी । आप को मेरे बीना परेशानी हुई इसके लिए माफ करना बेटा जी 🙂 और फोन करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यावाद  । 🤗🤗 

अब आगे 

           अनुभव — अरे आंटी इसमें सॉरी और thank u बोलने की क्या जरूरत है आपको ।  विमारी किसे नहीं होती है ,  आपको सॉरी बोलने की कोई जरूरत नहीं है  एंड थैक्यू  सो मच की आप कल से आओगी .... इतना कहकर वो कॉल कट कर देता है । 
         संध्या जी अनुभव को अपनी बेटी की इतनी फिक्र करते देखकर खुश हो रही थी और खुद से ही वो कह रही थी  कि इतने अच्छे मालिक कहा मिलते किसी को .... जो अपने घर के नौकरो का इतना ख्याल रखते हो । 
बिल्कुल बड़े मालिक पर गए है ये भी । किसी से भी कोई भेद - भाव नहीं । 

    कुछ समय बाद दोनों कंपनी पहुच गए , रास्ते भर दोनो चुप रहे । दोनों में एक - दूसरे से किसी भी प्रकार की कोई बहस नहीं हुई । 
      अनुभव कार से उतरा और मानवी के तरफ का डोर ओपन कर दिया । मानवी कुछ देर तक खामोश रही , वो अपने चारों तरफ खामोशी से देख रही थी । मानवी बड़ी - बड़ी  बिल्डिंगस और तरह - तरह की गाड़ियों को आंखें चौड़ी कर के देख रही थी । रोड़ पे चलती लडकियों को जब छोटे - छोटे कपड़ो में देखी तो वो उन्हें ऐसे देख रही थी जैसे उनको अपनी आँखों से ही फाड़ देगी उन लड़कियों को । 
उसे थोड़ा डर भी लग रहा था ये सब देख कर । फिर वो अनुभव के तरफ देखते हुए डरते - डरते कार से उतरी और उस के साथ अंदर चली गयी । 

जब अनुभव लिफ्ट के पास पहुंच कर उसका  बटन प्रेस किया , तो मानवी को लगा कि वो अलमीरा खोल रहा है और उसे लगा शयद न्यू मॉडल में ये अलमीरा आया है ।
      वो ये सोच ही रही थी कि उसे अनुभव अंदर बुलाया , मानवी जब अनुभव को उसमें खड़ा देखी तो भौचका रह गई । वो मन में सोची ये क्या .... ! इसका दिमाग तो नहीं खराब है जो ये अलमीरा में घुस गया और मुझे भी बुला रहा है ? फिर उसके दिमाग में आया कि ये खाली क्यू है ? और इसमें तो एक भी खंदा नहीं है ! 😳 कहीं ये कुछ और तो नहीं है ! 
तभी दुबारा अनुभव की आवाज उसके कान में गई  , तो वो अनुभव के तरफ देख - देख कर डरते हुए अपना पैर आगे बढ़ाई । उसे लिफ्ट में जाने से डर लग रहा था । फिर भी वो अंदर घुस गई । उसके अंदर आते ही अनुभव ने 5वी मंजील पर जाने के लिए बटन प्रेस कर दिया । 

          मानवी लिफ्ट का दरवाजा बंद होते देख कर घबरा गई और वो अनुभव के तरफ देखी जो उसे ही देख रहा था और उसके घबराहट की वजह भी जान चुका था । मानवी कुछ बोलती उसके पहले ही अनुभव उससे बोला — डरो नहीं मैंने तुम्हें मारने के लिए इसमें बंद नहीं किया हैं । ये एक इलॉक्ट्रोनिक मशीन है , जो तक बिजली से चलती है और इसे  लिफ्ट कहते है ।  फिर हल्के मुस्कुराहट के साथ बोला — ये मत सोचना कि मैंने अपना बदला लेने के लिए तुम्हें इसमें  बंद कर दिया हैं । मैं भी तुम्हारे साथ ही हूँ इसमें । 
          मानवी तो पहले ही डर गयी थी जब लिफ्ट उपर की तरफ बढ़ी तो , उसको लगा कि उसकी पूरी बॉडी खाली - खाली हो गई और उसकी बॉडी में हवा भर दिया गया हो ।  
उसने डरते हुए अनुभव से बोला — यहां सिड्ढीयों से लोग नहीं जाते है ,  यहां नहीं बनती है क्या ? 

          अनुभव — बनती हैं और यहां भी है । लिफ्ट से हम सेकेण्डस में ही पहुंच जाते है अपने फ़्लोर पे और सिड्डियों से टाइम भी लगता है और सिड्डिया चढ़ने से बहुत से लोगों की सांसे  भी फुलने लगती है । इसलिए  बड़ी - बड़ी बिल्डिंग्स में लिफ्ट लगवाया जाता है । 

          अनुभव मानवी को ये सब बता रहा था और वो चुप - चाप उसको देखते हुए उसकी बाते सुन रही थी , कि तभी वो गिरते - गिरते बची । अगर अनुभव उसको कंधे से ना पकड़ा होता तो वो उसके उपर ही गीर जाती । 😅  

             अनुभव उसको अच्छे से खड़ा करके बोला — चलो मेरा ऑफिस आ गया और ये कहकर वो बाहर आ गया , मानवी भी उसके पीछे  चली आई । 
        बाहर आ कर उसे शांति मिली , उसका जो डर था वो कुछ कम हुआ ।  

     अनुभव उसको अपने साथ लिए अपने ऑफिस के तरफ बढ़ गया ।  




क्रमश : ....... 


33
रचनाएँ
इस कदर हमें तुमसे प्यार हो गया (नफरत बदला बेहद 💗प्यार में ... )
5.0
          यह कहानी एक गांव की लड़की की है ,जो बहुत ही चंचल स्वभाव की है  उसके पैर घर में बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं । शहर क्या होता है यह मानवी नहीं जाती है ।      बच्चों में बच्ची बन जाती है ,तो कभी बड़ों में दादी मां की तरह बात करने लग जाती है ।  वह काफी समझदार भी है ,लेकिन उस की माँ उसको बुद्धू बोलती है ।      इस कहानी का उद्देश्य किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं है ,यह सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा है हमने ।  
1

नफरत बदला बेहद प्यार में ...1

1 सितम्बर 2022
2
1
0

यह कहानी एक गांव की लड़की की है ,जो बहुत ही चंचल स्वभाव की है उसके पैर घर में बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं । शहर क्या होता है यह मानवी नहीं जाती है

2

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 2

1 सितम्बर 2022
0
1
0

मानवी के बाबू जी गांव के सरपंच हैं तो वह अक्सर गांव में ही रहते हैं घर पर हो शाम को ही आते हैं ।वो अब अक्सर लोग उसे कहते हैं कि जरा हमें कोई अच्छा सा लड़क

3

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 3

1 सितम्बर 2022
0
1
0

मानवी ( मिस्टर सिकरवार से कहती है )-मैं कभी किसी दूसरे आदमी को बाबूजी बोलती हूं ,तो वह थोड़ा जलते हैं . . . थोड़े जलकुकडे हैं मेरे बाबू जी ... ये कह कर

4

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 4

1 सितम्बर 2022
0
1
0

श्वेता जी (मानवी से कहती हैं ) - यह तेरे घर की पूजा है , ना कि किसी और के घर की , जो तुम इतनी मटर गश्तीयाँ करते फिर रही हो ।😡 वह फिर मानवी से कहती हैं ,अब खड़े-खड़े मुंह क्य

5

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 5

1 सितम्बर 2022
0
1
0

( अगर मानवी बड़े घर की बेटी होती और शहर से होती , तो पता है उसके फ्रेंड्स क्या कहते आज उसे ऐसे लुक में देखकर - किलर लुक )😀😀

6

नफरत बदला बेहद प्यार में ...— 6

2 सितम्बर 2022
0
1
0

अगले दिन मिस्टर सिकरवार दोपहर में पाठक जी के घर आ गये मानवी को अपने साथ ले जाने के लिए । मानवी मिस्टर सिकरवार को देखकर बहुत खुश हो गई । उसे शहर जाने कि इतनी जल्दी थी

7

नफरत बदला बेहद प्यार में ...— 7

2 सितम्बर 2022
0
1
0

फाइनली आज मानवी का सपना पूरा होने वाला था । वह काफी खुश थी शहर जाने के लिए । थोडी देर बाद मानवी को लेकर मिस्टर सिकरवार बाहर आ गए और गाड़ी के तरफ चल

8

नफरत बदला बेहद प्यार में ...— 8

2 सितम्बर 2022
0
1
0

मानवी मिस्टर सिकरवार से बोलती है — अरे .... अरे ..... अंकल यह फर्श एकदम साफ है और वही मेरा सैंडल इसके आगे कितना गंदा लग रहा है और इसमें कितनी मिट्टी भी लगी हुई है । मै

9

नफरत बदला बेहद प्यार में ... 9

4 सितम्बर 2022
0
1
0

काफी देर से चुप मानवी माधुरी जी की ये बात सुनकर तपाक से बोली — अरे अंकल मेरा भाई कार्तिक भी ऐसे ही कहता है माँ से कि बाबू जी मेरे से प्यार नहीं करते है सिर्फ मानवी दी से करते है । &n

10

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग -10

13 सितम्बर 2022
0
0
0

मिस्टर सिकरवार की ऐसी बातें सुनकर वो शरमाते हुए अपने आस पास देख कर बोली — क्या आप भी ना ... कुछ भी बोल देते हो .... मैं क्यूं आपको भूलूंगी । &n

11

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग -11

13 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा मानवी को अनुभव का उससे ऐसे बात करने पर चिढ़ गई , क्योंकि आज से पहले उससे कोई ऐसे बात नहीं किया था । उसने गुस्से में आकार अनुभव के आंखों देखते हुए कहां

12

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग -12

14 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखाअनुभव अपना दांत पीसते हुए , मानवी के तरफ अपने हाथ मे लिए हुए डंडे को उसके तरफ प्वाइंट करते हुए बोला — ओए ... सड़ी हुई दिमाग की गवार लड़की , तुम्हें अभी पता नहीं है , कि तुम अभी किसके

13

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 13

17 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखाअनुभव ने देखा कि मिस्टर सिकरवार उस पर ध्यान नहीं दिये है तो वो मौका का फैदा उठाया और वहां से नीकल गया । अब आगे क्योंकि ( अनुभव को ) उसे पता

14

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 14

18 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखावो सोच रही थी कि चोर भी मुझसे यही कह रहा था कि वो मुझे बिल्ली समझ कर अपने साथ डण्डा लेकर आया था और आंटी भी मुझे बिल्ली ही समझ रही थी ! उनके बोलने से तो ऐसा लग रहा कि

15

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 15

18 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखातुम्हारे आंख बंद कर के चलने के वजह से तुम्हें कई बार चोटे भी लगी है , कई बार तो तुम बड़ी - बड़ी गाडियों के सामने भी चले जाते थे । इसी वजह से मैं तुम पर हमेशा ग

16

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 16

19 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा मिस्टर सिकरवार संध्या से — नहीं मैं वहीं आ रहा हूँ और ये कहकर वो अनुभव को घुरते हुए वहाँ से नीचे चले आये ।अब आगे

17

नफरत बदला बेहद 💗प्यार में ... 17

23 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा वो अपने आस - पास देखने लगी की वो जग कहा रख दी । उसे लगा कि वो अनुभव से अच्छे से लड़ाई करने के लिए , उसने जग कही रख दिया है । अब आगे &

18

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 18

14 अक्टूबर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा मानवी अनुभव की लास्ट वाली बात से पूरी तरह से झन्ना गयी उसका मन किया कि वो अनुभव का गला दबा दे । वो अनुभव को पिछे से गुस्से में बोली — तुम हो छि

19

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 19

19 दिसम्बर 2022
0
1
0

अब तक आपने देखाअब मैं क्या करूं .... फिर अचानक उसके दिमाग में एक बात आई और वो मिस्टर सिकरवार के पास कॉल कर के अपनी बात कहीं । अब आगे मान

20

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 20

5 फरवरी 2023
1
1
0

अब तक आपने देखाइसे देखकर तो लग रहा है जैसे कि आप दो - तीन महीने के लिए जा रही हो वहां । अब आगे माधुरी जी हंसकर बोली - अरे बेटा ऐसी कोई बात नहीं है । मैं वहा

21

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 21

5 फरवरी 2023
3
1
0

अब तक आपने देखामिस्टर सिकरवार के तरफ मुडी और बोली 😊 — अच्छा तो अब चलिए ... कहीं देर ना हो जाए । अगर मैं वहां लेट पहुंची तो मुझे मेरी सहेली से बहुत कुछ सुनने को मिलेगा । अब आगे मि

22

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 22

12 फरवरी 2023
0
0
0

अब तक आपने देखाअनुभव के आने का इंतजार करने लगी , क्योंकि मानवी को इतने बड़े घर में अकेले डर लग रहा था । अब आगे मानवी अनुभव के घर आने का इंतजार करने लगी । वो कभी घड़ी के तरफ देख रही थी

23

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 23

13 फरवरी 2023
0
1
0

अगर वो गेंडा ... भैसा अनुभव होगा तो यहां इतना अंधेरा देख कर दूर से ही गला फाड़ते हुए आयेगा । 😡🤨अब आगे अभी मानवी यहीं सोच रही थी कि उसे अनुभव के कदमों की आहट सु

24

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 24

10 मार्च 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ावो कोई चुहा नहीं है जो तुम मुझसे तब से घूरे जा रही हो , उसे अपना आहार बनाने के लिए 😁 अनुभव ने गुलदस्ते के तरफ इशारा करके पूछा 😁 । अब आगे &nbs

25

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 25

10 मार्च 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ावो अलबत्ता अनुभव के हाथों से आपना हाथ खिच ली और उसके तरफ एक नजर देख कर , उससे अपनी नजरे फेर ली और अपने आंखों को बंद करके , अपना सर दोनों से पकड़ कर बैठ गई । वो अभी भी

26

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 26

10 मार्च 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ाअनुभव ने तुरंत उनकी बात सुनकर कहां — कोई नहीं आंटी । आप कल नहीं आना । जब वह ठीक हो जाए तभी आएगा | वैसे भी डैड कल आएंगे तो वो वहीं से नाश्ता करके आएंगे और हम अपने

27

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 27

26 अप्रैल 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ाकुछ देर बाद जब कॉफी बन गयी तो वो उसे लेकर हॉल में आ गया और मानवी के ठीक सामने बैठ गया और धीरे - धीरे कॉफी की शीप लेने लगा और मानवी के चेहरे को बड़े गौर से देखने

28

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 28

28 अप्रैल 2023
0
1
0

अब तक आपने पढ़ाअनुभव उसे शांत करने के लिए उसके बाल को सहलाने लगा । लेकिन फिर भी मानवी का डर और हाथ - पांव चलाना कम नहीं हुआ । अब आगेमानवी लगातार अपना हाथ - पाँव मार रही थी । अनुभव ने बहुत कोशिश क

29

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 29

3 मई 2023
1
0
1

अब तक आपने पढ़ा अनुभव जल्दी से उठा और हॉल के गेट के पास चला गया । वो नहीं चाह रहा था कि वॉचमैन मानवी को ऐसे देखे और हॉल में बिखरी हुई चीजों को भी । अब आगेवो वहां पहुंच कर वॉचम

30

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 30

9 मई 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा फिर उसके दिमाग में ये बात आयी कि कहीं ये अंकल से बचने के लिए तो नहीं कर रहा हैं ।अब आगेमानवी ये बात सिर्फ अपने मन में सोच कर रह गयी , अनुभव से बोली कुछ नहीं और चली

31

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 31

25 मई 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा डैड का कॉल आया था । उन्हें कल कहीं जाना है किसी काम से , तो वो कल शाम तक घर आयेंगे । ये सब कहते वक्त वो मानवी को बिल्कुल भी नहीं देख रहा था । अब आगे&nbsp

32

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 32

2 जून 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा दो तीन बार वो वैसे ही किया मगर वो ठीक नहीं हुआ , बल्की और भी ज्यादा दर्द करने लगा । अनुभव अपने गर्दन को टेढ़ा किये हुए अपने रूम चला गया फ्रेश होने । अब आगेअनुभव अपने रूम मे ज

33

नफरत बदला बेहद💗 प्यार में ....भाग - 33

23 जून 2023
2
0
0

अब तक आपने पढ़ा संध्या जी मुस्कुराते हुए बोली — हाँ बेटा जी वो अब ठीक है .... और मै कल से आऊंगी । आप को मेरे बीना परेशानी हुई इसके लिए माफ करना बेटा जी 🙂 और फोन करने के लिए आपका बहु

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए