दोस्तों आइये आज हम बेटियों के ऊपर चर्चा करते हैं । आज भी हमारे देश में ऐसे सोच वाले लोग है जो बेटे और बेटी में भेदभाव करते हैं , क्योकि ऐसे लोगों को लगता है कि बेटे पूरी जिंदगी हमारे साथ रहकर हमारी सेवा करेंगे और बेटियाँ तो पराया धन हैं , उनको पढ़ा लिखा कर क्या होंगा |
बस इसलिए बेटों को अच्छी शिक्षा देते हैं और बेटियों को नहीं | बेटियों को भार मत समझिए क्योकि यही हमारे जीवन का आधार होता हैं । सभी लोगों को माँ चाहिए , बहन चाहिए , पत्नी चाहिए फिर बेटी क्यों अच्छी नहीं लगती ।
अगर देखा जाए तो हमारी बेटियाँ हर चीजों में बेटों से कई आगे हैं । फिर भी उन्हें इस दुनिया में आने से पहले ही खत्म कर दिया जाता हैं , या गलती से उनका जन्म हो भी गया हो तो उन्हें कोई नाला या कूड़े के ढेर में क्यों फेंक दिया जाता है । बेटियों को बोझ मत समझिए , क्या बेटी होना कोई गुनाह है , वो तो भगवान की बनाई हुई एक सरंचना हैं | बहुत जगह तो बेटियों को स्कूल में पढ़ने तक का अवसर नहीं देते है , और ना हि बेटियों को घर से बाहर निकलने देते हैं । कहीं ना कहीं अभी भी हमारा देश पुरुष प्रधान देश हैं | बेटियों को उचित शिक्षा तक नही दी जाती है । हमारे देश में बहुत से लोग गर्भ में ही कन्या भ्रूण हत्या कर देते हैं जिससे बेटियों की संख्या में भारी कमी आई हैं । अगर आप बेटियों को बचाओगे नहीं तो बहु कहा से लाओगे |
कभी - कभी मुझे यह सोचकर काफी दुख होता है कि हमारे देश में ऐसे भी लोग है जिन्हें यह बताने की जरूरत है कि बेटियों का सम्मान कैसे किया जाए , उन्हें कैसा बचाया जाए | हमारी बेटियों के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएँ को लागू किया हैं , जैसे बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ , नारी सशक्तीकरण , लाड़ली योजना इत्यादि इन सारी योजनाओं का लाभ उठाकर हम अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दे पा रहे हैं । अगर बेटा तुम्हारी शान है तो बेटी सबकी आन हैं । बेटियाँ तो लक्ष्मी का रूप होती हैं | बेटियों को भी वो सारे अधिकार देकर देखों जो बेटों को देते हो , फिर देखना बेटियों और बेटों में कोई भेदभाव नही रहेगा ।
जो माता - पिता अपनी बेटियों को शिक्षा देते हैं , वो बहुत महान है । अगर हमारी बेटियाँ आगे बढ़ेगी तभी तो हमारा देश आगे बढ़ेगा ।
मैं बेटा तो नहीं
पर बेटी हूँ ,
पत्थर नहीं ,
पर इंसान हूँ ,
मैं बोझ नही ,
भविष्य हूँ ,
मैं भी लेती श्वास हूँ ,
बस थोड़े प्यार की भूखी हूँ ।
बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ🙏🙏🙏🙏🙏🙏