देश की राजधानी दिल्ली के लिए अगले 72 घंटे काफी अहम हैं. मॉनसून के पहुंचने से पहले ही यहां भयंकर बारिश का अनुमान जताया गया है. अगले तीन दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी के साथ लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश कहर बनकर टूट सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, देशभर के कई राज्यों में अगले 3 दिन यही हाल रह सकता है. दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 13 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने ताजा अपडेट में 13 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
क्या है IMD का ऑरेंज अलर्ट
मॉनसून के दौरान भारतीय मौसम विभाग अलग-अलग रंग में चेतावनी जारी करता है. इनमें एक होती है ऑरेंज चेतावनी. इस अलर्ट का मतलब है कि इन इलाकों में भयंकर बारिश होने की संभावना है. यहां रहने वालों को अपने स्तर पर तैयार रहना चाहिए. बारिश के दौरान या उसके बाद यहां के हालात बिगड़ सकते हैं. रेड अलर्ट में वार्निंग दी जाती है और एक्शन शुरू हो जाता है. वहीं, ऑरेंज अलर्ट की स्थिति में अलर्ट जारी किया जाता है कि उन इलाकों के लोग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.
कहां पहुंचेगा मॉनसून
मॉनसून अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड को पूरी तरह से कवर कर लेगा. इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मॉनसून की एंट्री होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 2 जुलाई तक मॉनसून तकरीबन पूरे देश को कवर कर लेगा.
कहां के लिए क्या है चेतावनी
28 जून- मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जून को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों और जम्मू कश्मीर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालयन वेस्ट बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उड़ीसा, झारखंड और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है.
29 जून- मौसम विभाग के मुताबिक 29 जून को उत्तराखंड, कोंकण, गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
30 जून- IMD के अनुसार, 30 जून को उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, हिमालयन वेस्ट बंगाल, सिक्किम और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और केरल में भारी बारिश का अलर्ट है.
किन राज्यों के लिए है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा, कर्नाटक, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं.
अब तक देश में कितनी बारिश हुई
मॉनसून सीजन के दौरान 1 जून से 20 जून के बीच पूरे देश में 84.5 mm बारिश हुई है. सामान्य तौर पर मॉनसून के दौरान 90.6 mm बारिश होती है. ऐसे में -7% बारिश हुई है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में 28.8 mm बारिश दर्ज की गई है. सामान्य तौर पर यह 32.8 mm होती है. यहां भी -12% बारिश हुई है. मध्य भारत की बात करें तो यहां 72.6 mm बारिश हुई है. सामान्य तौर पर 79.9 mm बारिश होती है. यहां भी -9% की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, दक्षिण भारत में उम्मीद से बेहतर बारिश हुई है. यहां +36% ज्यादा 132.4 mm बारिश दर्ज की गई है. सामान्य तौर पर यह आंकड़ा 97.6 mm रहता है.
अगले 72 घंटे में दिल्ली में 'कहर' बनकर टूटेगी बारिश, मौसम विभाग ने दी 'ऑरेंज' चेतावनी