31 अक्टूबर, 2018. ये तारीख इतिहास में दर्ज हो गई. वजह है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी. देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति जो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. इस मूर्ति को लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई. लेकिन एक विवाद भी सामने आया है. विवाद का कारण बन रहा है मूर्ति के सामने लगा एक बोर्ड. इस बोर्ड पर कई भाषाओं में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी लिखा हुआ है. इनमें भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं और विदेशी भाषाएं भी. लेकिन तमिल भाषा में जो लिखा हुआ है उसका मतलब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नहीं है. तमिल में लिखे हुए शब्दों का कोई मतलब ही नहीं है. ये बस दिखाने के लिए कुछ भी लिख देने जैसा है. इस बोर्ड के फोटो को देखने के बाद तमिल लिखने-बोलने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार को निशाने पर लिया.
अधिकारियों का क्या कहना है?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सरदार सरोवर नर्मदा निगम के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि तमिल भाषा के शब्दों में लिखे बोर्ड की तस्वीरें फेक हैं. वहां पर ऐसा कोई साइन बोर्ड मौजूद नहीं था. सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि को खराब करने के लिए ये शरारती तत्वों की कारस्तानी है. असली साइनबोर्ड बस वही है जिस पर स्टैच्यू का लोगो है और उस पर भारत सरकार का प्रॉजेक्ट लिखा हुआ है. विदेशी भाषाओं में बोर्ड लगाने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं खासकर रूस और यूरोप से. अगर कोई साइनबोर्ड लगाया भी जाएगा तो वो सब भारतीय भाषाओं में होगा जो भारत की यूनिटी को दिखाता है.
लेकिन CMO का ट्वीट तो कुछ और कह रहा है
सरकारी अधिकारियों ने चाहे जो दावा किया हो, उनकी सरकार के मुखिया यानी सीएम विजय रूपाणी के ऑफिस से हुआ एक ट्वीट उनके ही दावे को पलट कहा है. 31 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय से किए गए ट्वीट में चार तस्वीरें ट्वीट की गईं.
More pictures from the grand event marking the dedication of #StatueOfUnity to the nation pic.twitter.com/JXcMO5dvj4
— CMO Gujarat (@CMOGuj) October 31, 2018
इनमें से एक फोटो उसी साइन बोर्ड की है. इस फोटो में तमिल भाषा में लिखे हुए शब्दों पर सफेदी पोती हुई है. चाहे ये कंप्यूटर सिस्टम से एडिट किया गया हो या फिर जहां ये बोर्ड लगा हुआ हो उस पर सफेदी की हो. लेकिन अधिकारियों का दावा इस ट्वीट से गलत साबित हो रहा है.