दुनिया में जितने डिग्रीधारी डॉक्टर नहीं है उससे ज्यादा आपको खुद से इलाज करने वाले लोग मिल जाएंगे। ऐसे लोगों के पास हर मर्ज की दवा होती है, ये लोग पेट दर्द, नजला-जुकाम से लेकर हैजा-टीवी और कैंसर तक का इलाज घरेलु नुस्खों पर बता देते हैं और हर डॉक्टर का दावा होता है कि असर चुटकियों में। कई बार ये घरेलु नुस्खे काम भी कर जाते हैं तो कई मौकों पर इन नुस्खों से रोगी की जान पर भी आफत बन जाती है।
चीन में एक ऐसा ही हादसा हुआ, एक शख्स कब्ज से इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी जान को ही मुश्किल में डाल दिया, परेशानी बढ़ी तो डॉक्टर के पास पहुंचा। वहां उसके पेट का ऑपरेशन किया गया तो अंदर से 12 इंच लंबा बैगन निकला, जिसे देखने के बाद डॉक्टर सिर खुजाने लगे।
दरअसल ये सब सिर्फ एक सलाह की वजह से हुआ, किसी ने भाईसाहब को बता दिया कि अगर रेक्टम (गुदाद्वार या फिर Anus) के रास्ते पूरा बैगन डाल लिया जाए तो पुराने से पुराना कब्ज चुटकियों में गायब। सुबह बाथरुम में ही नया जन्म हो जाएगा। सड़क छाप डॉक्टर की सलाह को चीनी भाई ने सीरियसली ले लिया और बाजार से सबसे लंबा बैंगन ढूंढ कर लाए। इसके बाद कैसे किया ये तो नहीं पता, लेकिन जो दर्द हुआ, उसके बारे में पूछने पर ही जनाब की आंखें भर आती हैं।
इतना लंबा बैंगन था कि सीधे आंतों में जाकर फंस गया, कब्ज का तो पता नहीं लेकिन Out Going अन्य रास्तों से शुरू हो गई, हफ्तों पुराना माल उल्टियों से बाहर हो गया। भयानक दर्द की वजह से 50 वर्षीय शख्स 2 दिनों तक घर से भी बाहर नहीं निकला। किसी तरह डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टर परेशान हो गए। इलाज करके बैंगन बाहर निकाला। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लोग मौज ले लेंगे इसलिए रोगी की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।
इस शख्स के पेट से निकला 12 इंच का साबुत बैंगन, कारण जानकर सिर पीट लेंगे