अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे' इन लोगों ने इस बात को ज्यादा ही सीरियसली ले लिया, मजेदार तस्वीरें
7 जून 2018
774 बार देखा गया 774
परिसर सरकारी हो या प्राइवेट, अपनी सामान की सुरक्षा स्वयं करें की लाइन किसी न किसी दीवार, खंभे या गेट पर लिखी दिख ही जाती है। शॉपिंग मॉल में तो कई बार पार्किंग की पर्ची पर लिखा रहता है कि पार्किग एट योर ओन रिस्क। अब आदमी गाड़ी तो खड़ी कर देता है लेकिन दिल की धुकधुकी वैसे ही बजती रहती है। जैसे सड़क किनारे खड़ी करने पर बजती है। इसकी वजह से एतिहातन लोग अपनी गाड़ियों में कई तरह के ताले लगा देते हैं।
ऐसे ही कुछ लोगों की मजेदार तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने सामानों की सुरक्षा के लिए ऐसे तरीके आजमाएं कि आप देख लें तो हसंते हसंते लोट पोट हो जाएं।
मोदी समर्थक | समाचार में विशेष रूचि | पढ़ने और दोस्त बनाने का शौख |,मोदी समर्थक | समाचार में विशेष रूचि | पढ़ने और दोस्त बनाने का शौख |,मोदी समर्थक | समाचार में विशेष रूचि | पढ़ने और दोस्त बनाने का शौख |D