राजस्थान में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्मा रहा है. सूबे की पुलिस मुस्तैद है. बॉर्डर एरिया पर नाकेबंदी हो रही है. ऐसा ही एक नाका लगा था राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर. उदयपुर-पालनपुर के बीच ये नाका लगा और यहां पुलिस ने एक ट्रक आते देखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. ट्रक रुका. पुलिस अधिकारियों ने ड्राइवर से पूछा- क्या है इसमें. ड्राइवर ने कहा-साहब, बिस्किट है, पतंजलि का.
पुलिस ने कहा कि तलाशी करवाओ. पुलिस अधिकारियों ने देखा कि सही में पतंजलि बिस्किट के डिब्बों से ट्रक भरा हुए है. मगर जब कुछ बॉक्स हटाए गए तो नीचे जो निकला उसका अंदाजा तो खुद पतंजलि के बाबा रामदेव को भी नहीं रहा होगा. बिस्किट के कार्टनों के नीचे निकली शराब. ट्रक में 480 कार्टन शराब निकली जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ की है. पुलिस अधिकारी इस खेप को देखकर चौंक गए. ये दारू हरियाणा की बनी हुई बताई जा रही है जिसे गुजरात ले जाया जा रहा था.
वहीं इस रास्ते पर इसके बाद भी इसी तरह का एक और ट्रक आया जिसमें 280 कार्टन शराब पकड़ी गई. राजस्थान के आबूरोड पर रीको पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है. इस कार्यवाही को जिला पुलिस कप्तान की अगुवाही में अंजाम दिया गया है. एक कंटेनर और एक ट्रक को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिको पुलिस थाना अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि इन वाहनों में लदे सामान की गहनता से जांच के दौरान पता चला कि पंतजलि बिस्किट के बॉक्स के नीचे हरियाणा निर्मित शराब है. पुलिस ने दोनों वाहनों व शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.