आज के समय में कोई भी नौकरी करनी हो बिना इंटरव्यू क्रैक किये ये आपको नही मिलने वाली। हालाँकि कुछ इंटरव्यू आसान होते है तो कुछ बहुत की टफ। जिसे क्लियर करना हर किसी के बस की बात नही है। आखिर सरकारी नौकरी के इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे जाते है। क्यूंकि इस परीक्षा की तैयरी करने वाले काफी लोग ऐसे होते है जिन्हें यही से वापस लौटना पड़ता है।
इस दौरान आपकी मनोस्थिति जानने के लिए इंटरव्यू लेने बैठा व्यक्ति कुछ ऐसा सवाल कर जाता है जिसे आपने कभी कही पढ़ा ही नही होता है। दरअसल इस तरह के सवाल आपका IQ टेस्ट करने के लिए पूछे जाते है। जिससे आप सिचुएशन के अनुसार निर्णय ले सके। तो चलिए आज हम आपको इंटरव्यू में पूछे गये कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताते है। जिसका जवाब इंटरव्यू देने वाले ने बड़ी चतुराई से दिया।
सवाल :साल के किस महीने में एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?
जवाब : फरवरी।
सवाल : आपके शरीर का कौन सा अंग सबसे गर्म होता है?जवाब : शरीर का वह हिस्सा सबसे गर्म होता है जहां सबसे ज्यादा ब्लड सप्लाई होता है।
सवाल : उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की तरफ हवा चल रही है तो बताएं पेड़ पर से गिरी हुई मूंगफली किस दिशा में जाएगी ? इस सवाल को सुनकर कई लोग जल्दबाजी में इसका गलत उत्तर दे बैठते। जवाब: मूंगफली किसी दिशा में नहीं जाएगी क्योंकि मूंगफली पेड़ पर नहीं उगते।