बिना डांस और गाने के बॉलीवुड की फिल्में अधूरी है। खूबसूरत धुन, दिल को छू जाने वाले लिरिक्स और शानदार डांस, यही तो है एक सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म की सीक्रेट रेसिपी। लेकिन कोई भी डांस तब तक अच्छा नहीं लगता जब तक उसमें अच्छे बैकग्राउंड डांसर्स न हो। इनमें से कुछ तो लीड एक्टर्स से भी अच्छा डांस करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है फिल्म में सिर्फ थोड़े समय के लिए दिखने वाले यह बैकग्राउंड डांसर्स की इनकम कितनी होगी? आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड में हुनर को कैसे और कितना सराहा जाता है।
बीते कुछ दशकों में ग्रुप डांस ने अपनी एक अलग जगह बना ली है। कभी एक्स्ट्रा समझे जाने वाले यह कलाकार आज काफी डिमांड में हैं। इसके मेकअप, ड्रेस और दूसरी चीजों पर अच्छा खासा खर्च होता है जो फिल्म के बजट का हिस्सा होता है। आमतौर पर बॉलीवुड में एक बैकग्राउंड डांसर हर महीने करीब 50 हज़ार से एक लाख रुपए तक कमाता है। ये रकम डांसर के टैलेंट पर निर्भर है और इसी के अनुसार हर डांसर की इनकम तय होती है।
अब आप समझ सकते हैं कि बैकग्राउंड डांसर की इनकम एक साधारण मिडिल क्लास परिवार के मुखिया से कई बेहतर होती है।
क्या आपको भी डांस का शौक है?
अपने विचार साझा करें
बॉलीवुड के बैकग्राउंड डांसर्स की सैलरी जानकार उड़ जाएंगे आपके होश