लोग चार साल से धान बोए हैं कि 15 लाख कहां हैं- 15 लाख कहां हैं. कोई पासबुक दिखा रहा है तो कोई मोदी जी के पुराने बयान दिखा रहा है. उन सबको तगड़ा जवाब दिया है. अरे अपने मेमे वाले दीपक मिश्रा और कौन. बहुत सही लथेड़ लथेड़ मारा है भाईसाब. वो गणित देख लें तो श्री निवास रामानुजम से लेकर बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों का थूक सूख जाए. थूक से याद आया, इस वीडियो में मोदी जी के थूक का रेट भी दिया गया है. खुद देख लो.
इस वीडियो में गणित का सत्यानाश कर दिया गया है मितरों. इसके हिसाब से
पहले 299 रुपए में 1GB मिलता था,
अब 1.5GB रोज 199 रुपये महीना में मिलता है
मतलब 6 रुपये में 1.5GB रोज
अब इसको 30 से गुणा यानी मल्टिप्लाय करो
फिर 365 से गुणा करो
फिर 4 से गुणा करो 4 साल की मोदी सरकार के लिए
हो गए 15 लाख
इस आर्यभट्ट को कौन बताए कि Per Day की वैल्यू तो 30 से गुणा करने के बाद ही आ गई थी. अब साल की वैल्यू निकालने के लिए 12 से गुणा करेंगे या 365 से?
मतलब ये आदमी मुकेश अंबानी से भी बड़ा वाला है. शायद इसी की सलाह पर अंबानी ने जियो लॉन्च किया. 15 लाख की बजाय डेटा देने का आइडिया भी मोदी जी को इसी ने दिया. लेकिन उन्होंने किसी रैली में नहीं बताया कि तुम लोगों के अकाउंट में 15 लाख आ गए हैं. ये चम्मच लोग लगे हैं काम में. दिहाड़ी का डेटा जोड़कर बता दिया. बाकी के जो रुपए बच रहे थे, चार हजार. उसका थूक खरीद लो मोदी जी का. ये वीडियो पीएम मोदी को जरूर देखना चाहिए.
Deepak Sharma proves by his funny calculation how public got 15 lac as PM Narendra Modi promised